नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के ओपनर्स बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हाल में ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरान जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना टैलेंट दिखाया था.
रोहित-राहुल ने की PAK ओपनर्स की बराबरी
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा ओपनर्स केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में धमाकेदार परियां खेलकर बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
यह भी पढ़ें- पापा की तरह नाम रोशन करेंगे इन 3 इंडियन क्रिकेटर्स के बेटे! भारतीय टीम की दहलीज पर दे रहे हैं दस्तक
रोहित-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी
भारत के दोनों ओपनर्स के बीच 117 रन की पार्टनरशिप हुई, केएल राहुल (KL Rahul) ने 49 गेंदों में 132.65 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 36 गेंदों में 152.77 की स्ट्राइक रेट से 1 चौका और 5 सिक्स की मदद से धमाकेदार 55 रन बनाए.
T20I में 5वीं बार किया करिश्मा
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये ऐसा 5वां मौका है जब केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच शतकीय साझेदारी हुई, इन 27वीं बार एक साथ ओपनिंग करते हुए ये करिश्मा किया. हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 22 पारियों का इस्तेमाल किया.