rohit sharma happy with his record breaking century in cuttack expressed his happiness after match | रिकॉर्डतोड़ शतक से रोहित के दिल को मिला सुकून, मैच के बाद यूं जाहिर की खुशी

admin

rohit sharma happy with his record breaking century in cuttack expressed his happiness after match | रिकॉर्डतोड़ शतक से रोहित के दिल को मिला सुकून, मैच के बाद यूं जाहिर की खुशी



Rohit Sharma Statement: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोककर फॉर्म में लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपनी खुशी जाहिर की. रोहित ने 119 रनों की पारी खेलकर वनडे करियर का अपना 32वां शतक पूरा किया. उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. भारतीय कप्तान और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रोहित शर्मा (119 रन) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़कर फॉर्म में वापसी करने के बाद कहा कि टीम के लिए कुछ रन जुटाने में मजा आया. 
रोहित का विस्फोटक शतक
रोहित की 90 गेंद में 12 चौके और7 छक्के जड़ित पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैच की वनडे सीरीज जीत ली. भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया. यह एक अहम सीरीज है. लेकिन मैं किस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं, इसके लिए योजना बनाई कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है.’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रारूप टी20 से अलग है टेस्ट से छोटा है. मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था.’
गिल-अय्यर की तारीफ की
रोहित ने कहा, ‘मैंने खुद को तैयार किया था. स्टंप की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने मेरा अच्छा साथ निभाया. गिल शानदार खिलाड़ी हैं, वह परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और आंकड़े इसकी गवाही देते हैं.’ कप्तान ने आगे कहा, ‘हम एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं, गिल एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैंने उन्हें करीब से देखा है और वह स्थिति से घबराते नहीं हैं. अगर मैं गलत नहीं हूं तो उनके आंकड़े भी सही हैं.’
हार पर क्या बोले जोस बटलर?
वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘हम बल्लेबाजी में अच्छी स्थिति में पहुंच रहे थे, लेकिन हम इसे नहीं भुना पाए. अगर 350 का स्कोर बनाते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था. लेकिन रोहित ने कमाल की पारी खेली और वह काफी समय से ऐसा करते आ रहे हैं. हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर हम 330-350 तक पहुंच जाते तो उस स्कोर का बचाव कर सकते थे. हम बस सही दिशा में अपने कदम रखना चाहते हैं और सकारात्मक रहना चाहते हैं.’



Source link