Rohit Sharma Video Viral: भारतीय क्रिकेट टीम 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सपोर्ट स्टाफ के साथ दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया का अभियान 20 फरवरी से शुरू होगा. पहले मैच में उसकी टक्कर बांग्लादेश से है. इसके बाद टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 फरवरी को होना है, जिसका दुनिया भर के फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. दुबई एयरपोर्ट पर टीम के साथ पहुंचे भारतीय कप्तान ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा का वीडियो वायरल
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने 15 फरवरी की शाम को मुंबई से उड़ान भरी. कुछ घंटे बाद ही भारतीय खिलाड़ी दुबई एयरपोर्ट पर पहुंच गए. एयरपोर्ट से होटल जाने के लिए टीम बस तैयार थी, जिसमें एक-एक करके सभी भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बैठे गए. बस होटल के लिए रवाना ही होने वाली थी कि अचानक रोहित शर्मा को बस के गेट पर खड़े होकर सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. उनके इशारों से ऐसा लग रहा था कि वह अपना कुछ सामान भूल गए हैं. हालांकि, इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं है कि रोहित सामान भूले या कुछ और मसला था. लेकिन इस वीडियो ने उनके भूलने से जुड़ी आदतों की पुरानी यादें ताजा कर दीं.
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 15, 2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चीजें भूलने की आदत जगजाहिर है. पासपोर्ट और आईपैड भूलने से लेकर टॉस के समय टीम का फैसला भूल जाने तक यह स्टार बल्लेबाज अक्सर टीम के साथियों और फैंस के बीच हंसी-मज़ाक का विषय रहे हैं. पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने रोहित की भूलने की आदत के बारे में मजेदार किस्से साझा किए हैं, जिन्हें सुनकर रोहित शर्मा खुद भी हंसते नजर आते हैं. उनके ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
12 साल से चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार
भारतीय टीम और फैंस को पिछले 12 सालों से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इंतजार है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2013 में मिली जीत के बाद पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से हासिल करना है. भारतीय टीम अपना अभियान 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगी, इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मुकाबला खेलेगी. टीम का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के बिना ही टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी, जिन्हें पूरी तरह फिट न होने के चलते टीम से बाहर करना पड़ा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.