Rohit Sharma vs Pat Cummins: भारत के कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म मेलबर्न में भी जारी रहा. वह दूसरी पारी में पैट कमिंस का शिकार बन गए. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया. कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए तो उसे 105 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर सिमट गई. इससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला. कप्तान रोहित से सबको काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह फेल हो गए.
रोहित का शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित के खराब फॉर्म का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि पिछली 15 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्कोर 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 और 9 रहा है. इस साल उनका प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. उन्होंने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 619 रन बनाए हैं. हिटमैन का अर्धशतक 24.76 का रहा है.
पैट कमिंस ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में किसी विरोधी कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने रोहित शर्मा को छह बार आउट किया है. कप्तान बनाम कप्तान की लड़ाई में कमिंस द्वारा रोहित को आउट करने के रिकॉर्ड ने रिची बेनाउड द्वारा टेड डेक्सटर के खिलाफ बनाए गए पांच आउट के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. रोहित पर कमिंस का दबदबा उनकी रणनीतिक महारत को दर्शाता है, जो लगातार भारतीय कप्तान से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टूट गया सहवाग का ‘स्पेशल’ रिकॉर्ड, यह शतकवीर बना अब नया सिक्सर किंग
टेस्ट मैचों में विपक्षी कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले कप्तान
6 बार रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने आउट किया 5 बार टेड डेक्सटर को रिची बेनाउड ने आउट किया5 बार सुनील गावस्कर को इमरान खान ने आउट किया4 बार गुलाबराय रामचंद को रिची बेनाउड ने आउट किया4 बार क्लाइव लॉयड को कपिल देव ने आउट किया4 बार पीटर मे को रिची बेनाउड ने आउट किया
रोहित पर हावी रहे कमिंस
मौजूदा सीरीज में कमिंस ने रोहित के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें चार बार आउट किया है. रोहित ने 44 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए, लेकिन कमिंस ने चौथी बार उनका विकेट लिया. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने मजबूत शुरुआत की. उन्होंने अच्छी गेंदों का छोड़ने का फैसला किया और काफी देर तक क्रीज पर टिके रहे. 17वें ओवर में कमिंस की पहली गेंद पर उन्होंने फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे गली में मिचेल मार्श के हाथों में जा गिरी.
ये भी पढ़ें: पिता की तरह नहीं पकड़ा बल्ला, कॉरपोरेट में लाखों कमाती हैं सौरव गांगुली की बेटी, कितनी है नेटवर्थ?
इस सीरीज में रोहित का प्रदर्शन
एडिलेड टेस्ट: 3 और 6ब्रिस्बेन टेस्ट: 10एमसीजी टेस्ट: 3 और 9