Gujarat Titans vs Mumbai Indians: गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला. वह आईपीएल 2025 के लगातार दूसरे मैच में फेल हो गए. रोहित पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे. उनसे दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन की आस थी, लेकिन वह फिर से फेल हो गए. टीम इंडिया में उनके साथी मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. वह सिर्फ 8 रन ही बना पाए.
सुदर्शन का चला बल्ला
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए. उसके लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंद पर 63, जोस बटलर ने 27 गेंद पर 38 और जोस बटलर ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को 1-1 सफलता मिली.
हिटमैन का किया शिकार
197 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को दो शुरुआती झटके लगे. दोनों ही विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए. उन्होंने पहले ओवर की चौथी गेंद पर हिटमैन रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित ने दूसरी और तीसरी गेंद पर सिराज को चौका मार दिया. इसके बाद बारी भारतीय गेंदबाज की थी. उन्होंने चौछी बॉल पर हिटमैन को क्लीन बोल्ड कर दिया और पुर्तगाल के महान फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंदाज में जश्न मनाया.
— Viraj (@Yours_Viru) March 29, 2025
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच बीसीसीआई की हरकत ने किया हैरान, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने बढ़ाईं धड़कनें
रिकेल्टन को भी किया बोल्ड
सिराज इतने में नहीं रुके. उन्होंने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में गुजरात को एक और सफलता दिलाई. सिराज ने इस बार रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतरे साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन को आउट कर दिया. रिकेल्टन 9 गेंद पर 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह सिराज ने मुंबई के दोनों ओपनर को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम के कप्तान के सामने अपनी उपयोगिता साबित कर दी.
ये भी पढ़ें: जोस बटलर के बाद कौन बनेगा इंग्लैंड का अगला कप्तान? वर्ल्ड कप विनर कैप्टन ने बताया चौंकाने वाला नाम
सिराज को किया था नजरअंदाज
सिराज को वनडे में हालिया सालों में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था. इसके बावजूद भारत चैंपियन बनने में सफल हुआ था. सिराज पिछले साल तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सदस्य थे. इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. सिराज को मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.