Rohit Sharma 6000 Runs In IPL: आईपीएल (IPL) 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के बीच खेला जा रहा है. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी की शुरूआत में ही आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में कुल 5986 रन दर्ज थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 14 रन बनाते ही आईपीएल करियर में अपने 6000 रन पूरे कर लिए. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले ये कारनामा आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर ने ही किया है.
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने अब तक चार मैच खेले हैं और इसमें से दो में जीत और दो में हार मिली है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी चार में से दो ही मैच खेले हैं, उसके पास भी चार अंक हैं. ऐसे में दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर आना चाहेंगी. फिलहाल दोनों ही टीमों की नेट रन रेट भी माइनस में है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर.
मुंबई इंडियंस- कैमरून ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रितिक शौकीन, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी