rohit sharma calls pune test defeat as a collective failure baffles after lost series to new zealand| IND vs NZ: पुणे में टीम इंडिया का फ्लॉप-शो देख तिलमिलाए रोहित शर्मा, गिनाया हार का एक-एक कारण, किसे बताया विलेन?

admin

rohit sharma calls pune test defeat as a collective failure baffles after lost series to new zealand| IND vs NZ: पुणे में टीम इंडिया का फ्लॉप-शो देख तिलमिलाए रोहित शर्मा, गिनाया हार का एक-एक कारण, किसे बताया विलेन?



Rohit Sharma Statement: बेंगलुरु में मिली शर्मनाक हार के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट मैच भी गंवा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया. यह पहली हुआ है, जब न्यूजीलैंड ने भारत में आकर कोई सीरीज अपने नाम की है. पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की घटिया बल्लेबाज रही, जिसके चलते ही भारत को 113 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद रोहित शर्मा नाखुश नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया. रोहित ने मैच के बाद दिए बयान में हार के कई कारणों का भी जिक्र किया.
हार के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने अपनी बात ‘निराशाजनक’ शब्द के साथ शुरू की. उन्होंने इस हार का निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा. ‘यह वैसा नहीं है जैसा हमने उम्मीद की थी. न्यूजीलैंड को क्रेडिट देना होगा. उन्होंने हमसे बेहतर खेला. हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे, जिसकी वजह से आज हम यहां हैं. मुझे नहीं लगता कि हमने बोर्ड पर रन बनाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की. आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे. हां, लेकिन बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन लगाने होंगे.’
फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान 
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की घटिया बल्लेबाज को लेकर कहा, ‘उन्हें 250 के करीब के स्कोर पर रोकना एक शानदार वापसी थी, लेकिन हम जानते थे कि यह बड़ी चुनौती होने वाला है. जब उन्होंने शुरुआत की, तो उनका स्कोर 200/3 था और हमारे लिए वापसी करना और उन्हें 259 पर आउट करना एक शानदार प्रयास था. यह ऐसी पिच नहीं थी जहां बहुत कुछ हो रहा था. हमने बस अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.’
किसे बताया विलेन?
रोहित शर्मा ने किसी एक खिलाड़ी पर पर हार का ठीकरा न फोड़ते हुए कहा, ‘अगर हम पहली पारी में थोड़ा और करीब होते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं. हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस टेस्ट को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं. यह एक टीम फेलियर है. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष दूं. हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ उतरेंगे.’



Source link