Rohit Sharma broke silence on Jasprit Bumrah Sam Konstas controversy says bol bachchan karna shobha nahi dete | ‘बोल बच्चन करना, शोभा नहीं देता…’, बुमराह-कोंस्टास विवाद पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी

admin

Rohit Sharma broke silence on Jasprit Bumrah Sam Konstas controversy says bol bachchan karna shobha nahi dete | 'बोल बच्चन करना, शोभा नहीं देता...', बुमराह-कोंस्टास विवाद पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी



Bumrah-Konstas Controversy: ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया है. मेलबर्न में उन्होंने अपने करियर का पहला मैच खेला. उसके बाद से ही वह चर्चा में बने हुए हैं. पिछले टेस्ट में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भिड़ंत ने उन्हें भारतीय फैंस की नजरों में विलेन बना दिया. अब सिडनी में भी वह बुमराह से बहस कर बैठे. दोनों के बीच हुई तीखी बहस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहित का मानना है कि अनावश्यक बातचीत और छेड़छाड़ से बचना चाहिए और खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देना चाहिए.
बुमराह से भिड़ गए थे कोंस्टास
मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन बुमराह और कोन्टास के बीच कई बार वाकयुद्ध देखने को मिला था. कोन्टास ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया था और कई बार उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की थी. इसके जवाब में बुमराह ने भी कोन्टास को कई बार दबाव में डाला था. सिडनी टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्त होने से पहले भी दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. अगली ही बॉल पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर कोंस्टास का मुंह बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह ने सिडनी में रचा इतिहास
कोंस्टास पर बरसे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “हमारे लड़के शांत रहते हैं, जब तक कि उन्हें उकसाया नहीं जाता. अगर आप उन्हें लगातार चिढ़ाते रहेंगे तो कोई भी शांत नहीं रह सकता. क्रिकेट खेलो, ये फालतू की चीजें, बोल बच्चन करना, शोभा नहीं देता. हमारे लड़के क्लासिक हैं. हम अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उसके लिए काम करते हैं.”
 

— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
 
बुमराह का बढ़ रहा ग्राफ: रोहित
रोहित ने इस दौरान बुमराह की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि बुमराह एक बेहद क्लासिक गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, “जिस तरह से वह गेंद से मानक स्थापित करते हैं, वह बिल्कुल क्लासिक हैं. जब मैंने उन्हें 2013 में पहली बार देखा था, तब से उनका ग्राफ लगातार ऊपर गया है और वह लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.” दूसरे दिन कोन्टास 23 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. रोहित शर्मा के बयान से यह स्पष्ट है कि भारतीय टीम अनावश्यक विवादों से बचना चाहती है और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है.
ये भी पढ़ें:  सिडनी टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अचानक अस्पताल के लिए निकले बुमराह 
185 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया
पांचवें टेस्ट की बात करें तो बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर सिमट गई थी. ऋषभ पंत ने 40, रवींद्र जडेजा ने 26, जसप्रीत बुमराह ने 22, शुभमन गिल ने 20 और विराट कोहली ने 17 रन बनाए. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है. उसे हर हाल में इस मैच में जीत चाहिए.



Source link