Rohit Sharma broke Sachin Tendulkar Big record Join Sourav Ganguly Adam Gilchrist Sanath Jayasuriya elite club | रोहित शर्मा का कमाल, महान बल्लेबाज का तोड़ा रिकॉर्ड, सचिन-गांगुली और गिलक्रिस्ट के क्लब में मारी एंट्री

admin

Rohit Sharma broke Sachin Tendulkar Big record Join Sourav Ganguly Adam Gilchrist Sanath Jayasuriya elite club | रोहित शर्मा का कमाल, महान बल्लेबाज का तोड़ा रिकॉर्ड, सचिन-गांगुली और गिलक्रिस्ट के क्लब में मारी एंट्री



Rohit Sharma Breaks Sachin Tendulkar Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने वनडे में एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. रोहित को विश्व क्रिकेट के बेस्ट वनडे ओपनरों में से एक माना जाता है. अपने करियर के शुरुआती दौर में रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. महेंद्र सिंह धोनी ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी किस्मत बदल दी. उसके बाद से रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की उपलब्धि
रोहित ने कई रिकॉर्ड तोड़े और वनडे के महानतम बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपना अधिकार स्थापित किया. उन्होंने ओपनर के रूप में तीन वनडे दोहरे शतक बनाए, जिसमें 264 का विशाल स्कोर भी शामिल है. इसी बीच, चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार (23 फरवरी) को रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ एक रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड
रोहित वनडे में ओपनर के रूप में सबसे कम पारियों में 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने यह उपलब्धि ओपनर के रूप में अपनी 181वीं वनडे पारी में हासिल की. यह रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 197 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. रोहित 190 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: विराट ने रचा इतिहास…कोहली ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे में बन गए ‘नंबर-1’
ओपनर के रूप में सबसे तेज 9000 वनडे रन181 पारियां – रोहित शर्मा197 पारियां – सचिन तेंदुलकर231 पारियां – सौरव गांगुली246 पारियां – क्रिस गेल253 पारियां – एडम गिलक्रिस्ट268 पारियां – सनथ जयसूर्या.
दिग्गजों के क्लब में हिटमैन
रोहित वनडे में ओपनर के रूप में 9000+ रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी भी बने. सचिन तेंदुलकर ओपनर के रूप में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं. इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई में छा गए जसप्रीत बुमराह, ICC ने एक साथ दिए 4 अवॉर्ड्स
ओपनर के रूप में सबसे अधिक वनडे रनसचिन तेंदुलकर- 15310 रनसनथ जयसूर्या- 12740 रनक्रिस गेल- 10179 रनएडम गिलक्रिस्ट- 9200 रनसौरव गांगुली- 9146 रनरोहित शर्मा- 9019 रन.



Source link