Rohit Sharma breaks his silence on Yashasvi Jaiswal umpiring controversy India vs Australia 4th Test MCG | क्या बेईमानी का शिकार हुए यशस्वी जायसवाल? अंपायरिंग विवाद पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

admin

Rohit Sharma breaks his silence on Yashasvi Jaiswal umpiring controversy India vs Australia 4th Test MCG | क्या बेईमानी का शिकार हुए यशस्वी जायसवाल? अंपायरिंग विवाद पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी



Yashasvi Jaiswal Controversy: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारू टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को 3 जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट को जीतना होगा. मेलबर्न में मैच के पांचवें दिन यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने के बाद काफी विवाद हुआ. अब कप्तान रोहित शर्मा ने उस पर अपनी राय सामने रखी है.
कमिंस की गेंद पर आउट हुए यशस्वी
यशस्वी को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के फैसले ने हंगामा खड़ा कर दिया लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि गेंद ने बल्ले को छुआ था. स्निको पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने जायसवाल को आउट करार दिया. वह उस समय 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. जायसवाल तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट-पिच गेंद पर हुक करने की कोशिश में चूक गए. गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैच आउट की अपील की लेकिन मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया.
 
“I can see the ball has made contact with the gloves. Joel, you need to change your decision.”
And with that, Jaiswal is out! #AUSvIND pic.twitter.com/biOQP4ZeDB
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
 
थर्ड अंपायर ने पलटा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया. तीसरे अंपायर सैकत ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद जायसवाल के बल्ले या ग्लव्स से टकराकर गेंद के दिशा बदलने का हवाला देकर उन्हें आउट करार दिया. उनके इस फैसले के बाद  मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मौजूद भारतीय प्रशंसक ‘बेईमान-बेईमान’ के नारे लगाने लगे. जायसवाल 208 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही भारत की मैच बचाने की उम्मीद खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: मेलबर्न टेस्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? बदल गए समीकरण
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
तीसरे अंपायर के फैसले के बाद जायसवाल ने मैदानी अंपायर से बातचीत भी की लेकिन उन्हें पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा. रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछे जाने पर भावुक होने की जगह ज्यादा व्यावहारिक दिखे. उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए क्योंकि तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया लेकिन आंखों से ऐसा लग रहा था गेंद उसे छूकर निकली है.”
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और कलंक, मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट हारा भारत, सीरीज में पिछड़ा
इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है: रोहित
रोहित ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, लेकिन पूरी निष्पक्षता से मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को छुआ था. यह उस तकनीक के बारे में है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं कि वह 100 प्रतिशत नहीं है. लेकिन फिर भी हम वास्तव में उस पर बहुत अधिक गौर नहीं करना चाहते हैं. यह सिर्फ इतना है कि हमें अक्सर इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा लगातार हो रहा है, इसलिए हम थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे हैं.”




Source link