Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. अब भारत 2013 वाले करिशमा दोहराने से सिर्फ एक मैच दूर है. 4 मार्च को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय बॉलर्स ने 264 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में विराट कोहली के 84 रन के दम पर 11 गेंद रहते 267 रन बनाकर भारत ने मुकाबला जीत लिया. केएल राहुल (42*) ने विनिंग सिक्स लगाया. फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इतिहास रच दिया.
रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
दरअसल, इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, ICC ODI वर्ल्ड कप, ICC T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. अब भारत के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के साथ ही रोहित ने इतिहास रच दिया. वह पुरुषों के सभी चार ICC इवेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने उनकी कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी.
रोहित की कप्तानी में भारत सभी ICC इवेंट्स के फाइनल में पहुंचा
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)ICC ODI वर्ल्ड कप(2023)ICC T20 वर्ल्ड कपप (2024)ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2025)
भारत ने ये कमाल भी किया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल रनचेज कर एक और कमाल किया. दरअसल, 265 रन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा टारगेट है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड भारत के ही नाम था, जब अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में उसे 261 रन बनकर जीत हासिल की थी.
चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में हासिल किए गए सबसे बड़े टारगेट
282 – साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, ढाका, 1998 क्वार्टरफाइनल265 – न्यूजीलैंड vsभारत, नैरोबी, 2000 फाइनल265 – भारत vs बांग्लादेश, एजबेस्टन, 2017 सेमीफाइनल265 – भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2025 सेमीफाइनल
फाइनल में किससे भिड़ेगा भारत?
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तो पहुंच गया, अब सवाल है उसकी टक्कर फाइनल में किस टीम से होगी. दरअसल, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम भारत से 9 मार्च को टूर्नामेंट का खिताबी मैच खेलेगी.