Rohit Sharma: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने 36 रन से बाजी मारी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने मुंबई को 197 रन का टारगेट दिया. रन चेज करते हुए मुंबई के बल्लेबाज 160 रन ही बना सके. इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला भले ही चला नहीं, लेकिन भारतीय कप्तान ने दो बड़े उपलब्धियां नाम कीं.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने रोहित
दरअसल, रोहित शर्मा का यह टी20 फॉर्मेट में 450 मुकाबला रहा. हालांकि, वह इसे स्पेशल नहीं बना पाए, क्योंकि 8 रन जोड़कर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन 450 टी20 मैच खेलने वाले रोहित भारत के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए. सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा नंबर-1 बने हुए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 412 मैच टी20 फॉर्मेट में खेले.
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा – 450 टी20 मैचदिनेश कार्तिक – 412 टी20 मैचविराट कोहली – 401 टी20 मैचएमएस धोनी – 393 टी20 मैच
इस स्पेशल क्लब में हुई एंट्री
पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाकर रन चेज की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया और IPL में 600 चौके लगाने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए. रोहित अब 601 चौकों के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. डेविड वॉर्नर 663 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली (711) और शिखर धवन (768) क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन – 768 विराट कोहली – 711 डेविड वॉर्नर – 663 रोहित शर्मा – 601
पावर-हिटर्स फ्लॉप, हारा मुंबई
पावर-हिटर्स से भरी बैटिंग लाइन-अप के बावजूद मुंबई इंडियंस को गुजरात के चालाक गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा. पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद गुजरात ने मुंबई को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया. पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज नियंत्रण में नहीं दिखे मुंबई केवल 160 रन ही बना सकी और 36 रन से पीछे रह गई. केवल सूर्यकुमार यादव ही बल्ले से कोई खास चमक दिखा पाए. रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम गुजरात के गेंदबाजों के आगे धराशायी हो गए.