Rohit Sharma and Virat Kohli part of t20 world cup 2024 team india selector Chetan Sharma | T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेंगे विराट-रोहित? चीफ सेलेक्टर ने दिया ये बड़ा अपडेट

admin

Share



Rohit Sharma and Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट के बीच कई ऐसी खबर सामने आ रही हैं कि ये दोनों ही खिलाड़ी अगले टी20 वर्ल्ड कप जो साल 2024 में खेला जाना है उसमें दिखाई नहीं देंगे. इस मुद्दे पर भारतीय चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने बड़ा बयान दिया. 
विराट-रोहित पर दिया बड़ा अपडेट 
सोमवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. इस ऐलान के बाद चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल पूछे जाने पर चेतन शर्मा ने कहा, ‘टूर्नामेंट के बीच में आप किसी से इस बारे में कैसे बात कर सकते हैं. मैं टूर्नामेंट के बीच में किसी से उसके भविष्य के बारे में बात नहीं करने जा रहा, वे दोनों बड़े खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें कुछ लगेगा, तो वे खुद आकर हमसे बात करेंगे.’
युवा खिलाड़ी को मिल रही है मदद 
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों से युवा खिलाड़ी काफी कुछ सीख सकते हैं. मैंने कुछ समय में देखा है कि कैसे युवा खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से सीखा है. युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से सीख सकते हैं कि कैसे मुश्किल हालात में दबाव को झेला जाता है. क्रिकेट के दरवाजे कभी किसी के लिए बंद नहीं होंते. अगर आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेल कर रहे हैं, तो उम्र सिर्फ एक नंबर है.’
टी20 क्रिकेट में दोनों काफी सफल 
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 35 साल और विराट कोहली (Virat Kohli) 33 साल के हो चुके हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में अभी भी ये दोनों टीम इंडिया के सबसे सफल खिलाड़ी है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 112 टी20 मैचों में 52.27 की औसत से 3868 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 145 टी20 मैचों में 31.22 की औसत से 3809 रन दर्ज हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link