rohit sharma and virat kohli first ever cricketers to play 9 icc event finals broke yuvraj singh record | IND vs NZ: ‘Ro-Ko’ ने एक साथ रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने रोहित-कोहली

admin

rohit sharma and virat kohli first ever cricketers to play 9 icc event finals broke yuvraj singh record | IND vs NZ: 'Ro-Ko' ने एक साथ रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने रोहित-कोहली



Rohit-Virat Most ICC Finals: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. यह दोनों दिग्गजों का 9वां ICC इवेंट फाइनल था. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जिसे टूटने में कई दशक बीत जाएंगे. विराट-रोहित ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया.
विराट-रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. वह 9 ICC फाइनल खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं. यह रिकॉर्ड एक दशक से भी अधिक समय तक युवराज सिंह के नाम था. युवराज ने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए सभी फॉर्मेट्स में आठ फाइनल खेले हैं. रवींद्र जडेजा, जो इस मेगा इवेंट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, वह भी आईसीसी टूर्नामेंट में अपने करियर का आठवां फाइनल खेल रहे हैं. गैर-भारतीय खिलाड़ियों में श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा – 9विराट कोहली – 9युवराज सिंह – 8रवींद्र जडेजा – 8महेला जयवर्धने – 7कुमार संगाकारा – 7रिकी पोंटिंग – 6मुथैया मुरलीधरन – 6
रोहित-विराट ने खेले ये ICC फाइनल
रोहित ने अपना पहला ICC फाइनल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जबकि विराट ने अपना पहला मैच 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. दोनों ने 2014 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला. 2013, 2017 और 2024 चैंपियंस ट्रॉफी में साथ खेले. 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) और 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी रोहित-विराट एक साथ खेले.
रोहित और विराट के पास चार ICC ट्रॉफी जीतने वाले इतिहास के पहले एशियाई खिलाड़ी बनने का मौका है. केवल रिकी पोंटिंग ने 1999, 2003 और 2007 वर्ल्ड कप के साथ-साथ 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ 5 ICC खिताब जीते हैं. एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैकग्राथ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने भी चार ICC खिताब जीते हैं. कोहली एमएस धोनी के साथ टी20 वर्ल्ड कप, ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले इतिहास के केवल दूसरे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी रखते हैं.



Source link