Unbreakable Cricket Records: मॉडर्न क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट के सरताज रोहित शर्मा और विराट कोहली कहे जाते हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे में डबल सेंचुरी के महारिकॉर्ड हैं. बात चाहे वनडे में सबसे ज्यादा रन की हो या फिर सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी की, रोहित शर्मा का नाम टॉप पर नजर आता है. लेकिन अब एक ऐसे खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया है जो रोहित से भी खूंखार नजर आया. डेब्यू में ही इस खिलाड़ी ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में इस खिलाड़ी ने डेब्यू में सबसे ज्यादा रन ठोकने का महारिकॉर्ड कायम किया.
न्यूजीलैंड की उधेड़ी बखिया
साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज खेलने उतरी है. लाहौर के मैदान में मैथ्यू ब्रीट्जके को साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनिंग में डेब्यू करने का मौका मिला. इस खिलाड़ी ने डेब्यू में ही न्यूजीलैंड की बखिया उधेड़कर रख दी. उन्होंने महज 148 गेंद में 150 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. उन्होंने डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड बना दिया. डेब्यू में किसी भी खिलाड़ी ने 150 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है.
तोड़ा वेस्टइंडीज के दिग्गज का रिकॉर्ड
ब्रीट्जके से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज डायमंड हेन्स के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन ठोके थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के 26 साल के इस खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को सालों बाद तोड़ दिया है. उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 304 रन टांग दिए. अब देखना दिलचस्प होगा कि कीवी टीम इस टारगेट को हासिल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
वियान मल्डर ने भी खेली शानदार पारी
साउथ अफ्रीका की टीम एक समय संघर्ष करती नजर आ रही थी. एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से मैथ्यू ब्रीट्जके ने खूंटा गाड़ रखा था. अफ्रीकी टीम की तरफ से मल्डर ने भी 64 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हैनरी और विलियम रूर्क ने 2-2 विकेट हासिल किए.