नई दिल्ली: रोहित शर्मा के सबसे अच्छे दिन मानों अभी शुरू ही हुए हैं. हाल ही में टीम के कप्तान बनाए गए रोहित का हर दांव तगड़ा साबित हो रहा है. रोहित खिलाड़ियों को भरपूर मौके भी देते हैं और वो शानदार प्रदर्शन भी लगातार दिखा ही रहे हैं. रोहित वर्ल्ड कप से पहले एक ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं जो आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सके. ऐसे में रोहित ने टीम में एक जानदार ऑलराउंडर की एंट्री कराई है. ये खिलाड़ी रवींद्र जडेजा जितना ही घातक है.
जडेजा से भी घातक ऑलराउंडर की वापसी
दूसरे टेस्ट से ठीक पहले कप्तान रोहित ने श्रीलंका पर एक और बड़ा हमला किया. दरअसल रोहित ने एक घातक खिलाड़ी की अचानक टीम में एंट्री करा दी थी. रोहित ने घातक ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में एंट्री दिलाई है. अक्षर ने स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह छीन ली. अक्षर ने फुल फिटनेस हासिल कर ली है और अब वो फिर से धमाल मचा रहे हैं. अक्षर ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में भी कमाल कर दिया था. ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए सुपरस्टार साबित हो रहा है.
कुलदीप को कर दिया गया बाहर
कुलदीप यादव को BCCI ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच में ही अचानक टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. कुलदीप को भारत की टेस्ट टीम में इसलिए शामिल किया गया था, क्योंकि अक्षर पटेल चोटिल थे. हालांकि, अब अक्षर पटेल की वापसी हो गई है और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया.
जडेजा जैसा ही है दम
अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा जैसे ही एक और घातक गेंदबाज हैं. अक्षर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं. अबतक उनका छोटा सा टेस्ट करियर कमाल का रहा है. अक्षर ने सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें वो 5 मौकों पर 5 विकेट एक पारी में हासिल कर चुके हैं. अब ये खिलाड़ी टीम में शामिल होगा तो दूसरा टेस्ट भी एक बार फिर तीन दिनों में ही खत्म हो सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए करते हैं कमाल
अक्षर पटेल का प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कमाल का रहता है. ये खिलाड़ी दिल्ली के तगड़े प्रदर्शन में सबसे बड़ा फैक्टर रहा है. वहीं दिल्ली ने अक्षर को मेगा ऑक्शन से पहले ही टीम में शामिल कर लिया. आईपीएल में अक्षर ने 105 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 95 विकेट लिए हैं. वहीं ये खिलाड़ी 953 रन भी ठोक चुका है. अब ये खिलाड़ी जल्दी से इस टूर्नामेंट में 100 विकेट और हजार रन पूरे करना चाहेगा.