India vs England: रोहित शर्मा जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, फिर बात चाहे कप्तानी की हो या फिर बतौर खिलाड़ी की. वनडे में रोहित की कप्तानी के रिकॉर्ड्स की लिस्ट लंबी है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कटक में जीत दर्ज करते ही रोहित ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. बतौर कप्तान हिटमैन वनडे में विव रिचर्ड्स के बराबर पहुंच चुके हैं, लेकिन विराट कोहली के रिकॉर्ड से चूक गए. रोहित शर्मा 50 वनडे में कप्तानी कर चुके जिसमें उन्होंने गुच्छों में जीत दर्ज की.
वनडे वर्ल्ड कप में जीत का रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया भले ही खिताबी जीत से चूक गई थी. लेकिन यह रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी का सबसे बड़ा उदाहरण साबित हुआ. रोहित एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप में फाइनल तक लगातार मुकाबले जीते. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का सिलसिला रोक दिया. हालांकि, रोहित की कप्तानी में ये जीत के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. लेकिन उससे पहले उन्होंने 50 वनडे कैप्टेंसी में जी का शानदार रिकॉर्ड बना लिया है.
विव रिजर्ड्स के बराबर पहुंचे हिटमैन
भारत ने कटक में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. यह रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की 36वीं जीत थी. 50 वनडे में कप्तानी करने तक विव रिचर्ड्स ने भी इतने ही मैच जीते थे. इस लिस्ट में नंबर-1 पर तीन कप्तान हैं, जिसमें से एक नाम विराट कोहली का भी है. 50 वनडे पूरे होने के बाद विराट ने 39 मैच में जीत दर्ज की थी. ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग और पूर्व कैरेबियाई कप्तान क्लाइव लियोड के नाम दर्ज है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: 99 मैच, 300+ टोटल और 28 हार… टीम इंडिया ने मिटा लिया ‘दाग’, अब इंग्लैंड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित का शानदार कमबैक
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. लेकिन यहां फैंस की खुशी डबल है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म की टेंशन भी खत्म हो चुकी है. कटक में रोहित शर्मा का बल्ला गरजा और उन्होंने 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 90 गेंद में 119 रन की पारी खेल दी.