रोहित-कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज ने जीता गावस्कर का दिल, IPL में मचा रहा है कहर| Hindi News

admin

Share



Sunil Gavarkar on KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) के नेचुरल शॉट खेल कर तेजी से रन बनाने की क्षमता से प्रभावित पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि आईपीएल में उन्होंने यह साबित कर दिया कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नए तरह के शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है.
कमाल की फॉर्म में हैं राहुल
लखनऊ के कप्तान राहुल (KL Rahul) बल्ले से शानदार लय में है और आईपीएल के 15वें सीजन में अबतक दो शतक लगा चुके हैं. ये दोनों शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए हैं. वह 368 रन के साथ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के बाद लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल की बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी शैली में कुछ भी बनावटी नहीं है. वह जो भी शॉट खेलते हैं वह क्रिकेट का नेचुरल शॉट हैं.’
गावस्कर ने की जमकर तारीफ
भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘राहुल ने अपने इस टैलेंट से यह साबित किया है कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नए शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास शॉट हैं, तो उसका सही चयन करें और उनके सभी शॉट के चयन बेहतरीन रहे हैं.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी कर्नाटक के इस बल्लेबाज की तारीफ की.
पीटरसन ने कहा, ‘राहुल के तरकश में हर तरह के शॉट हैं. वह गेंद को मैदान में किसी भी दिशा में मार सकते हैं. वह ऐसा बल्लेबाज है जिसे आप टेलीविजन पर कभी भी बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे.’
इरफान पठान का भी बड़ा बयान
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार खेलता है. इरफान ने कहा, ‘केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्थिति के अनुसार रन बनाने की गति को बढ़ा या घटा सकते हैं. उनके पास अपनी पारी को अपने अनुसार आगे बढ़ाने की क्षमता और कौशल है. राहुल अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें कब रन गति को बढ़ाने की जरूरत है.’



Source link