IPL Records: टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल में खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं. 20 अप्रैल को दोनों ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. दोनों आईपीएल में सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीतने वाले भारतीय हैं. लेकिन इनसे भी ज्यादा बार 2 विदेशी प्लेयर्स ने इस खिताब को जीता है. इन दोनों ही प्लेयर्स की दहशत आईपीएल में देखने को मिलती थी. दोनों बल्लेबाजों से बॉलर्स थरथराते नजर आते थे.
रोहित के नाम 20 अवॉर्ड
मुंबई बनाम चेन्नई के मुकाबले में रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 76 रन ठोक टीम को एकतरफा जीत दिला दी थी. हिटमैन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया था. आईपीएल में रोहित का यह 20वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा. वह सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाले प्लेयर बन चुके हैं. उसी दिन विराट ने आरसीबी के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर आईपीएल में 19वां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
अभी चढ़नी होगी चढ़ाई
भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय प्लेयर्स में सबसे ऊपर हैं, लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड 2 विदेशी प्लेयर्स के नाम है. एक क्रिस गेल हैं तो दूसरे हैं एबी डिविलियर्स, भले ही वह इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अभी इनके रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए रोहित और कोहली को चढ़ाई चढ़नी होगी.
ये भी पढ़ें… LSG vs DC: ‘हमें पता था…’ पंत को पहले ही लग गया था हार का अंदाजा, पिच को ठहराया जिम्मेदार
नंबर-1 पर कौन?
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड एबी डिविलिर्स के नाम है. उन्होंने लंबे समय तक आरसीबी के लिए अपनी सेवा दी. डिविलियर्स 25 बार मेगा लीग में यह अवॉर्ड जीता है. वहीं, दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जो 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने में कामयाब हुए. अब देखना दिलचस्प होगा इस सीजन में दोनों दिग्गज इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में कामयाब होते हैं या नहीं.