‘रोहित को संन्यास लेने की जरूरत नहीं, बनेगा महान वनडे कप्तान’, ‘हिटमैन’ के लिए अचानक पसीजा कोहली के दोस्त का दिल

admin

'रोहित को संन्यास लेने की जरूरत नहीं, बनेगा महान वनडे कप्तान', 'हिटमैन' के लिए अचानक पसीजा कोहली के दोस्त का दिल



दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है और वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज थी, लेकिन 37 साल के ‘हिटमैन’ ने भारत को तीसरी बार खिताब दिलाने के बाद इन अटकलों को खारिज किया.
रोहित अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत देखिए, करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है. अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा.’
रोहित संन्यास क्यों ले?
एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘वह संन्यास क्यों ले? उनका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी. जब दबाव चरम पर था तब उन्होंने मोर्चे से अगुवाई की.’
रोहित का रिकॉर्ड ही उनके लिए बोलता है
डिविलियर्स ने कहा,‘रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें किसी की आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है. उनका रिकॉर्ड ही उनके लिए बोलता है. रोहित शर्मा ने अपने खेल को भी बदल दिया है. पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था, लेकिन साल 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है. यही महान और अच्छे में फर्क होता है.’
रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 273 वनडे मैचों में 48.76 की औसत से 11168 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 264 रन रहा. रोहित का यह स्कोर वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वनडे में रोहित शर्मा के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 2 विकेट रहा है. रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.



Source link