सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है. रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई है. रोहित शर्मा को कप्तानी और बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है. जसप्रीत बुमराह सिडनी में रोहित शर्मा की जगह टॉस के लिए उतरे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 5 टेस्ट पारियों में केवल 31 रन ही निकले हैं.
रोहित को ‘ड्रॉप’ करने पर भड़के सिद्धू
भारत के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर होने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक वीडियो अपलोड किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इस वीडियो में कहा, ‘यह बहुत अजीब बात है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आज टीम से बाहर रखा गया. यह अजीब है, यह अजीब है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कप्तान को टीम से बाहर रखा गया है.’
(@sherryontopp) January 3, 2025
Video जारी कर टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘रोहित शर्मा इतने महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. चाहे वह अच्छे फॉर्म में हों या बुरे फॉर्म में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कप्तान का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन वह बाहर होता है, यह गलत मैसेज जाता है.’ कुछ रिपोर्टों के अनुसार, कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच व्यक्तित्व का टकराव शुरू से ही है. सिद्धू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रबंधन इस कप्तान को बाहर बैठने का विकल्प नहीं दे सकता.’ नवजोत सिंह सिद्धू ने जोर देकर कहा, ‘कप्तान, जिसने टीम बनाई, जिसने विश्वास जगाया, जिसने हमेशा युवा खिलाड़ियों को पिता जैसा सम्मान दिया, मुझे लगता है कि कप्तान कभी भी अपने जहाज से अलग नहीं होता, चाहे वह डूबता हुआ जहाज ही क्यों न हो. यह एक गलत फैसला है.’
बुमराह सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया. उपकप्तान जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर रोहित शर्मा 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं. 37 साल के रोहित शर्मा इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाए. रोहित शर्मा ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं.