Team India News: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बेहद चौंकाने वाला फैसला किया. रोहित शर्मा ने डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने दोस्त को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए एक क्रिकेटर को बाहर का रास्ता दिखा दिया. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किए गए क्रिकेटर का करियर अब खतरे में है. ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब इस क्रिकेटर को दोबारा टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है और उसे मजबूरी में संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है.
रोहित की दोस्ती ने तबाह किया इस खिलाड़ी का करियर!टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में अपने जिगरी दोस्त को मौका देने के लिए 29 साल के एक क्रिकेटर को बाहर कर दिया. अब इस क्रिकेटर के करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन का टेस्ट डेब्यू कराने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया. केएस भरत अभी तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 18.42 की औसत से 129 रन बनाए हैं. अगर ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो केएस भरत का टीम में वापसी करना मुश्किल है.
29 साल की उम्र में आई संन्यास लेने की नौबत
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के लचर प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएस भरत पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे और दूसरी पारी में भी वह 23 रन बनाकर आउट हो गए. केएस भरत की बल्लेबाजी में भी कोई एक्स फैक्टर नजर नहीं आता, जो ऋषभ पंत या ईशान किशन की तरह एक सेशन में मैच का पासा पलट कर रख दे. मिडिल ऑर्डर में केएस भरत जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वहां टीम इंडिया एक विस्फोटक बल्लेबाज को मिस कर रही है. टीम इंडिया को केएस भरत से भी आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है. बल्लेबाजी में केएस की परफॉरमेंस काफी निराशाजनक रही. टीम इंडिया को केएस भरत से जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी वैसी बल्लेबाजी भरत नहीं कर पाए हैं. इसी के चलते टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आजमाया है. ईशान किशन की बात करें तो वह बल्लेबाजी में ज्यादा खतरनाक हैं. ईशान किशन मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं.