Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता पर अब स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी आगबबूला नजर आए. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस के स्तर पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर निशाना साधते इसे शर्मनाक बताया है. शमा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित के 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट होने के बाद रोहित की फिटनेस पर कप्तानी पर सवाल उठाया था.
क्या बोली मांडविया?
मांडविया ने एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जिंदगी को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. इन पार्टियों के नेताओं द्वारा खिलाड़ी के शरीर को लेकर की गयी टिप्पणी और टीम में जगह को लेकर उठाये गये सवाल न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है.’
पोस्ट हुई डिलीट
खेल मंत्री ने आगे कहा, ‘इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं.’ शमा ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया में बवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस ने स्वीकार किया कि उन्होंने मर्यादा का उल्लंघन किया है और पार्टी ने उनसे पोस्ट डिलीट करने के लिये भी कहा. शमा ने अब डिलीट कर दिये गये अपनी पोस्ट में कहा था कि शर्मा ‘एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! … और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान.’
ये भी पढ़ें… भारत के लिए खतरे की घंटी… ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी कर सकती काम तमाम, स्पिन भी हो जाती फेल
BCCI सचिव और हरभजन ने भी लताड़ा
मांडविया से पहले बीसीसीआई सचिव ने भी उन्हें लताड़ा. इसके बाद हरभजन सिंह ने भी उन्होंने टारगेट किया. भज्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रोहित की फिटनेस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक था. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी और एक असाधारण नेता हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है. खिलाड़ी भी इंसान होते हैं और उनमें भावनाएँ और संवेदनाएँ होती हैं. जब खेल के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं रखने वाले लोग उपदेश देते हैं तो यह वाकई दुखद होता है. खेल का सम्मान करें और खिलाड़ियों का सम्मान करें.’