‘रोहित के आउट होने के बाद…’ विराट ने बताया अपना ‘मास्टर प्लान’, यूं लिखी जीत की इबारत| Hindi News

admin

'रोहित के आउट होने के बाद...' विराट ने बताया अपना 'मास्टर प्लान', यूं लिखी जीत की इबारत| Hindi News



India vs Pakistan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर बल्ले से हल्ला बोला. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से मैच विनिंग सेंचुरी लगाई. 6 विकेट से भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने अपना मास्टर प्लान साफ कर दिया. शतक का सूखा खत्म करने के बाद कोहली खुलकर बोले. उन्होंने अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा और कहा कि सेमीफाइनल के लिए जगह तय करने वाले अहम मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना शानदार रहा. 
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने कोहली
विराट कोहली 100 रन की नाबाद पारी खेल मैच के हीरो साबित हुए. टीम इंडिया ने आसानी से 242 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘किसी महत्वपूर्ण मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा लग रहा है. इस मैच से सेमीफाइनल के लिए जगह दाव पर था. रोहित के आउट होने के बाद मेरा काम स्पष्ट था. मुझे बीच के ओवरों पर नियंत्रण बनाये रखना था. मुझे स्पिनरों के खिलाफ जोखिम नहीं लेना और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना था.’
वनडे में मास्टर हैं कोहली
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘मैं पारी को आगे बढ़ने की गति से खुश था. मैं एकदिवसीय मैचों में इसी तरह खेलना पसंद करता हूं. मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है और मेरे लिए आलोचनाओं को दूर रख कर खेल पर ध्यान रखना जरूरी था. मुझे अपने खेल की समझ है. मैं बाहरी शोर को दूर रखता हूं और अपनी ऊर्जा बनाये रखता हूं. इस तरह के मैचों को लेकर हाइप में बह जाना आसान है लेकिन मैं खुद से कहता रहा कि फील्डिंग करते समय मुझे अपना शत प्रतिशत देना है । यही वजह है कि मुझे इस पर गर्व है. जब आप अपने काम के प्रति फोकस रखते हैं तो सब कुछ सही होता है.’ 
ये भी पढ़ें… Video: विराट ही नहीं… रोहित की भी थकी आंखो को मिला सुकून, हिटमैन के इशारे पर नाचा कोहली का बल्ला
गिल और श्रेयस की कर दी तारीफ
विराट ने श्रेयस और गिल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने खेल की समझ है. मैं बाहरी शोर को दूर रखता हूं और अपनी ऊर्जा बनाये रखता हूं. इस तरह के मैचों को लेकर हाइप में बह जाना आसान है लेकिन मैं खुद से कहता रहा कि फील्डिंग करते समय मुझे अपना शत प्रतिशत देना है. यही वजह है कि मुझे इस पर गर्व है. जब आप अपने काम के प्रति फोकस रखते हैं तो सब कुछ सही होता है. बल्लेबाजी के दौरान स्पष्टता महत्वपूर्ण है, जब गेंद में अच्छी गति होती है तो आपको रन बनाना होता है. शुभमन और श्रेयस बेहतरीन रहे हैं. इन परिस्थितियों में हर किसी को अच्छी बल्लेबाजी खेलने का मौका मिला है, जो आने वाले मैचों में अच्छा संकेत होगा.’



Source link