रोहित का पता नहीं… विराट कोहली खेलेंगे अगला वर्ल्ड कप! दिग्गज ने बताया पूरी हो सकती है फैंस की मुराद

admin

रोहित का पता नहीं... विराट कोहली खेलेंगे अगला वर्ल्ड कप! दिग्गज ने बताया पूरी हो सकती है फैंस की मुराद



Virat Kohli: मॉडर्न क्रिकेट के किंग विराट कोहली की तारीफ करने से कोई नहीं थक रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुंबई के धुरंधर वसीम जाफर ने भी उनके कसीदे पढ़े. उन्होंने कोहली को लेकर कहा कि वह अगले 3-4 साल और खेल सकते हैं. जिसका मतलब है कि विराट कोहली अगला वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विराट ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम इंडिया ट्रॉफी से चूक गई थी. लेकिन अब टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी की दहलीज पर पहुंच चुकी है.
क्या बोले वसीम जाफर?
पूर्व क्रिकेटर जाफर ने इंडिया कारपोरेट टी20 बैश के लांच के मौके पर कहा, ‘एक क्रिकेटप्रेमी के तौर पर आप विराट को ज्यादा से ज्यादा खेलते देखना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वह जिस तरह खेल रहा था, कोई नहीं चाहता था कि वह आउट हो. वह रन बनाता है तो सभी को खुशी होती है और मुझे यकीन है कि सभी चाहते हैं कि वह तीन चार साल और खेलकर सारे रिकॉर्ड तोड़े.’
खतरे में सचिन का रिकॉर्ड
उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को लेकर कहा, ‘वह शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. जब सचिन तेंदुलकर ने सौ शतक बनाये तो लगा था कि इसे कोई नहीं तोड़ सकेगा लेकिन 2010 से जिस तरह से विराट ने रन बनाये हैं तो लगता है कि वह इस असंभव को संभव कर सकता है. अगर विराट रिकॉर्ड तोड़ता है तो सचिन तेंदुलकर को बहुत खुशी होगी.’
ये भी पढ़ें… 30 कैमरे, 200 बटन और उंगलियों का जादू… एक क्रिकेट मैच में करोड़ों का तामझाम, हजारों लोग करते हैं काम
हर्शल गिब्स ने भी की तारीफ
साउथ अफ्रीका के दिग्गज वसीम जाफर ने भी उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘कोहली की फिटनेस और रनों की भूख को देखते हुए लगता है कि वह चार साल और खेल सकता है. वह एबी डिविलियर्स के समान है हालांकि एबी ने जल्दी संन्यास ले लिया लेकिन उसकी फिटनेस और रनों की भूख कमाल की थी.’ उन्होंने गिल की भई तारीफ की, ‘शुभमन विशेष प्रतिभा है और तकनीकी तौर पर बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी का दावेदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका भी फॉर्म में है. आईसीसी टूर्नामेंटों में उसका इतिहास मुझे पता है लेकिन गलती से सबक लेकर जीत सकती है. हो सकता है कि फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो.’



Source link