रोहित-धवन की जोड़ी ने किया बड़ा करिश्मा, सचिन-गांगुली के खास क्लब में मारी एंट्री| Hindi News

admin

Share



India vs England: टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाई और भारतीय टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. रोहित-धवन की जोड़ी लंबे समय बाद मैदान पर दिखाई दी थी. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित-धवन की जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्लब में शामिल हो गए हैं. 
किया ये बड़ा करिश्मा 
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 111 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 76 रन और शिखर धवन ने 31 रनों का योगदान दिया. इसी के साथ रोहित-धवन की ओपनिंग जोड़ी ने 112 मैचों में 5108 रन बनाए लिए हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जोड़ी टॉप पर काबिज है. उन्होंने भारत के लिए 136 वनडे मैचों में 6609 रन बनाए हैं. रोहित-धवन की जोड़ी वनडे क्रिकेट में 5000 रनों की साझेदारी करने वाली तेंदुलकर-गांगुली के बाद दूसरी जोड़ी बन गई है. 
कायम किया ये रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में 18वीं बार शतकीय साझेदारी निभाई है. दोनों ही कई बार टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई है, जिससे बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हुआ है. रोहित-धवन विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है. दोनों ने 26 बार ऐसा किया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी को भारत की महान ओपनिंग जोड़ियों में गिना जाता है. 
धवन ने खेला 150वां मैच 
शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 150वां वनडे मैच खेलने उतरे. वह सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे लैफ्ट हैंडर बल्लेबाज बन गए. धवन ने बल्ले से भी अपना दम दिखाया और वह आखिर तक आउट नहीं हुए. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 31 रन बनाए. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने उन्हें कप्तान भी बनाया है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link