India vs Australia 1st Test: 22 नवंबर को पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए महाजंग की शुरुआत होगी. लेकिन अभी तक टीम इंडिया में प्लेइंग-XI की गुत्थी उलझी हुई है. एक तरफ रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट में मौजूद नहीं होंगे. वहीं, दूसरी तरफ प्रैक्टिस में ही स्क्वाड में चोटिल प्लेयर्स ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने पर्थ टेस्ट से पहले प्लेइंग-XI की गुत्थी सुलझा दी है. उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर्स के तौर पर राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना है.
शुभमन गिल हुए चोटिल
टीम इंडिया में सिर्फ ओपनिंग का ही स्लॉट नहीं खाली है बल्कि तीसरे नंबर के लिए भी टीम को बेहतरीन बैटर की तलाश होगी. प्रैक्टिस के दौरान युवा शुभमन गिल इंजर्ड हो गए. बतौर ओपनर जायसवाल का साथ देने के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल का नाम रेस में नजर आया. वहीं, गिल की जगह भरने के लिए जुरेल और पडिक्कल के बीच चुनने के लिए माथापच्ची करनी होगी.
वसीम जाफर ने सुलझाई गुत्थी
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में प्लेइंग-XI का पेंच सुलझाया. उन्होंने कहा, ‘मेरे मुताबिक पडिक्कल को नंबर-3 पर खिलाना चाहिए. वह पहले भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल चुके हैं और उस पोजीशन से भी वाकिफ हैं. इस पोजीशन पर उन्होंने अच्छा स्कोर किया है और बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं. ऐसे में उनका नंबर-3 पर बैटिंग करना बनता है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs SA: स्टार पेसर पर चला आईसीसी का ‘हंटर’, अंपायर से पंगा पड़ा भारी, लगा ये जुर्माना
केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना
जाफर ने ओपनिंग के लिए केएल राहुल को चुना. उन्होंने कहा, ‘जायसवाल के साथ मैं राहुल को बतौर ओपनर खिलाता. ध्रुव जुरेल भी मेरी प्लेइंग-XI में होंगे क्योंकि वे शानदार फॉर्म में हैं. मैं उन्हें मैं नंबर-6 पर देखना चाहूंगा क्योंकि नंबर-3 पर वह अधिक नहीं खेलते हैं.’ बता दें इंडिया ए के खिलाफ केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए. वहीं, ईश्वरन के बल्ले से भी रन नहीं निकले. ऐसे में देखना होगा कि पर्थ टेस्ट में राहुल मौके पर चौका लगाने में कामयाब होते हैं या नहीं.