रोहित आउट.. शुभमन गिल इन, दिग्गज ने बताया अगर कप्तान नहीं होते हिटमैन तो ऐसा होता टॉप ऑर्डर| Hindi News

admin

रोहित आउट.. शुभमन गिल इन, दिग्गज ने बताया अगर कप्तान नहीं होते हिटमैन तो ऐसा होता टॉप ऑर्डर| Hindi News



India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. नतीजन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है. गजब बेइज्जती के बाद रेडार पर कप्तान रोहित शर्मा और स्टार विराट कोहली हैं, जो पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हिटमैन को टारगेट करते हुए उनपर सवाल उठाए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि रोहित शर्मा अगर कप्तान न होते तो टेस्ट टीम में टॉप ऑर्डर की कुछ अलग तस्वीर होती. 
कैसा रहा हिटमैन का प्रदर्शन?
रोहित शर्मा अभी तक इस सीरीज में 6 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने बुमराह के विकेट जैसे रन बनाए. बुमराह ने 6 पारियों में 30 विकेट लिए जबकि रोहित 31 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट की चर्चाएं भी तेज हो चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिरी टेस्ट के बाद हिटमैन संन्यास का ऐलान कर देंगे. रोहित पर इरफान पठान ने काफी कुछ कह दिया. 
क्या बोले इरफान पठान? 
इरफान ने रोहित को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं फिर भी जिस तरह से रोहित संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है. अब जो हो रहा है, वह यह है कि वह कप्तान हैं इसलिए वह खेल रहे हैं. अगर वह कप्तान नहीं होते तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते. आपके पास एक तय टीम होती.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: कोंस्टास, कोहली से ही नहीं… यशस्वी से भी भिड़े, जायसवाल ने दिया कमर तोड़ जवाब
इरफान ने बताया कैसा होता टॉप ऑर्डर
इरफान ने कहा, ‘केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते, जायसवाल होते और शुभमन गिल होते. अगर हम वास्तविकता की बात करें तो जिस तरह से वह बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए शायद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होती. लेकिन क्योंकि वह कप्तान है और आप अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहते हैं, इसलिए वह टीम में हैं. लेकिन उसका फॉर्म बहुत खराब है. यहां तक ​​कि भारत में भी, यहां आने से पहले भी वह रन नहीं बना रहा था और उसने अभी तक रन नहीं बनाए हैं. अब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो यह बहुत निराशाजनक दृश्य होता है, क्योंकि हमेशा उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट लेकिन अब  जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है, चाहे वह उसकी मानसिकता हो या उसके शरीर के साथ समन्वय मैं ऐसा बिल्कुल नहीं देख सकता.’



Source link