Rohan Jaitley became DDCA President for the third time defeated Kirti Azad who got how many votes | रोहन जेटली तीसरी बार बने DDCA के अध्यक्ष, कीर्ति आजाद को दी शिकस्त, किसे कितने वोट मिले?

admin

Rohan Jaitley became DDCA President for the third time defeated Kirti Azad who got how many votes | रोहन जेटली तीसरी बार बने DDCA के अध्यक्ष, कीर्ति आजाद को दी शिकस्त, किसे कितने वोट मिले?



Rohan Jaitley vs Kirti Azad  DDCA Elections: दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के चुनाव में रोहन जेटली ने बड़ी जीत हासिल की. वह लगातार तीसरी बार डीडीसीए के अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने चुनाव में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को हरा दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरूण जेटली के बेटे 35 वर्ष के रोहन को 1577 वोट मिले. वहीं, कीर्ति आजाद को 777 वोट पड़े. चुनाव में कुल 2413 वोट डाले गए थे और जीतने के लिए 1207 वोट चाहिए थे. 
सीके खन्ना की बेटी बनीं उपाध्यक्ष
रोहन 2020 में निर्विरोध चुने गए थे जब रजत शर्मा ने बीच में ही पद छोड़ दिया था. एक साल बाद उन्होंने एडवोकेट विकास सिंह को हराया. दिवंगत अरूण जेटली 14 साल तक डीडीसीए अध्यक्ष रहे थे. रोहन को बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना का समर्थन हासिल था जिनका दिल्ली क्रिकेट में काफी दबदबा माना जाता है. सीके खन्ना की बेटी शिखा कुमार ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव में राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार अग्रवाल को हराया. तीनों को क्रमश: 1246, 536 और 498 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: 46 चौके और 19 छक्के…36 साल के क्रिकेटर ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
तीन साल के लिए चुने गए पदाधिकारी
अशोक कुमार (893) सचिव चुने गए जबकि हरीश सिंगला (1328) कोषाध्यक्ष बने. अमित ग्रोवर (1189) संयुक्त सिचव होंगे. सभी पदाधिकारी तीन साल के लिए चुने गए हैं. अन्य में आनंद वर्मा (985), मनजीत सिंह (1050), नवदीप एम (1034), श्याम शर्मा (1165), तुषार सहगल (926), विकास कत्याल (1054) और विक्रम कोहली (939) निदेशक के पद पर चुने गए. इस पद के लिएचुनाव हर साल होता है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा फिर फेल…ब्रिस्बेन में हिटमैन ने कर दी बड़ी गलती, फैंस बोले- अब संन्यास ले लो
कीर्ति आजाद ने लगाए थे बड़े आरोप
भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद फिलहाल पश्चिम बंगाल में बर्धमान दुर्गापुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं. उन्होंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि डीडीसीए ने फ्लड लाइट लगाने पर 17.5 करोड़ रूपये खर्च किए जबकि इससे काफी बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसी काम पर सिर्फ साढे सात करोड़ रूपये खर्च हुए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डीडीसीए प्रशासन ने बीसीसीआई से पिछले साल मिले 140 करोड़ रूपये में से कुछ ही खर्च किए हैं.



Source link