Last Updated:March 17, 2025, 12:09 ISTवैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 22 मार्च को सुबह 4:23 से शुरू होकर 23 मार्च को सुबह 5:23 पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार शीतला अष्टमी का व्रत 22 मार्च को रखा जाएगा. शीतला अष्टमीअयोध्या: सनातन धर्म में शीतला अष्टमी का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाता है. यह पर्व होली के 8 दिन बाद मनाया जाता है. यह व्रत गर्मियों की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता रानी की पूजा और उपवास करने से सभी तरह की मनोकामना पूरी भी होती है. साथ ही रोग और दोष से भी मुक्ति मिलती है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से रोग और दोष से छुटकारा पाया जा सकता है, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
कब है शुभ मूहुर्त
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 22 मार्च को सुबह 4:23 से शुरू होकर 23 मार्च को सुबह 5:23 पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार शीतला अष्टमी का व्रत 22 मार्च को रखा जाएगा. इस दिन कुछ खास उपाय करने से रोग और कष्ट से मुक्ति भी मिलती है.
कैसे करें पूजाशीतला अष्टमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में माता शीतला की पूजा आराधना करनी चाहिए. माता रानी को कुमकुम रोली अक्षत और लाल रंग का फूल अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा माता शीतला को पूरी और हलवे का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से रोग दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है.
इस मंत्र का करें जपइसके साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति के लिए शीतला अष्टमी पर ‘ॐ ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए. ऐसा करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है.
दान-दक्षिणा भी है जरूरी
इस दिन गरीब जरूरतमंद लोगों को दान दक्षिणा भी करना चाहिए, क्योंकि इस दिन के अनुष्ठान का अहम हिस्सा दान दक्षिणा भी माना जाता है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 12:05 ISThomefamily-and-welfareइस दिन है शीतला अष्टमी, करें ये चमत्कारी उपाय रोग-दोष से मिलेगी मुक्ति