रोडवेज ने तैयार की होली के लिए बसों की स्पेशल सेवा, भीड़-भाड़ से निपटने के लिए बढ़ाए गए फेरे!

admin

रोडवेज ने तैयार की होली के लिए बसों की स्पेशल सेवा, भीड़-भाड़ से निपटने के लिए बढ़ाए गए फेरे!

Last Updated:March 11, 2025, 21:45 ISTहोली के त्योहार को देखते हुए रोडवेज बस निगम ने दिल्ली, हरिद्वार, कानपुर आदि रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई हैं. गोला डिपो से दिल्ली के लिए 10 और हरिद्वार के लिए 5 बसें बढ़ाई गई हैं.X

रोडवेज बस स्टेशनहाइलाइट्सहोली पर गोला से दिल्ली के लिए 10 अतिरिक्त बसें चलेंगी.हरिद्वार के लिए 5 और कानपुर के लिए 10 बसें चलेंगी.यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने विशेष तैयारियां की हैं.लखीमपुर: होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में त्योहार मनाने के लिए लोग अपने–अपने घरों को लौट रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस निगम ने कुछ विशेष बसें चलाने का फैसला लिया है, ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और त्योहार मना सकें. होली के दौरान दिल्ली, हरिद्वार, कानपुर, रुद्रपुर सहित कई स्थानों पर यात्रियों की आवाजाही सबसे अधिक होती है. इसे देखते हुए रोडवेज निगम ने इन मार्गों पर अतिरिक्त बसें संचालित करने की योजना बनाई है.

गोला डिपो की बस सेवागोला डिपो के पास 99 निगम की और 28 अनुबंधित बसें उपलब्ध हैं, जो दिल्ली, उत्तराखंड, कानपुर, अलीगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, लखीमपुर, अयोध्या और बनारस सहित कई रूटों पर चलाई जाती हैं. होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोला डिपो ने दिल्ली रूट पर 10 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है.गोला डिपो के एआरएम महेश चंद्र कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य दिनों में गोला डिपो से दिल्ली के लिए करीब 25 बसें संचालित होती हैं, लेकिन होली को ध्यान में रखते हुए 10 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. अब गोला से दिल्ली के लिए कुल 35 बसें उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.इसके अलावा हरिद्वार के लिए 5 बसें और कानपुर के लिए 10 बसों का संचालन किया जाएगा. होली पर अन्य प्रदेशों में नौकरी करने वाले लोग अपने घर लौटते हैं, ऐसे में उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस निगम ने पूरी व्यवस्था कर ली है और विशेष बसों का संचालन भी शुरू कर दिया है.

लखीमपुर डिपो की बस सेवालखीमपुर डिपो के पास कुल 83 अनुबंधित बसें हैं, जो गोला, धौरहरा, सीतापुर, लखनऊ, शाहजहांपुर आदि रूटों पर संचालित होती हैं. होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए इन बसों के फेरो में भी बढ़ोतरी की गई है.

निगम के पास बसों की स्थितिगोला डिपोनिगम की बसें: 99अनुबंधित बसें: 28दिल्ली रूट पर कुल बसें: 35हरिद्वार रूट पर बसें: 05कानपुर रूट पर बसें: 10

लखीमपुर डिपोअनुबंधित बसें: 83होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रोडवेज निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे लोगों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 21:45 ISThomelifestyleरोडवेज ने तैयार की होली के लिए बसों की स्पेशल सेवा, भीड़-भाड़ से निपटने…

Source link