महाराजगंज. उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला मुख्यालय अभी तक ट्रेन की सुविधा से नहीं जुड़ा है. यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को रोडवेज बस और अन्य यातायात की सुविधा का सहारा लेना पड़ता है. सामान्यतः यह भी कहा जा सकता है कि यात्रियों के परिवहन सुविधा का पूरा दारोमदार रोडवेज बसों पर है.
हालांकि जिले में कई ऐसे मुख्य जगह भी है, जहां से आवागमन के लिए वर्तमान समय में भी यात्रियों को परिवहन की सुविधा पर्याप्त ना होने से काफी परेशानी होती है. ऐसे ही क्षेत्रों में घुघली और सिसवा का नाम भी आता है. हालांकि इस रूट पर भी अब बसों के चलाने की तैयारी है. बस रूट पर बस की सुविधा होने से एक बड़े आबादी को लाभ मिलने वाला है.
यात्रियों को लेना पड़ता था निजी बसों का सहारा
महाराजगंज बस डिपो के बसों की लिस्ट में अब दो नए बस भी जुड़ गए हैं और इसके साथ ही अब इनकी संख्या पूरी 60 हो चुकी है. हालांकि विभाग ने और भी बसों की मांग की थी और आने वाले समय में और भी बस इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. नए बसों को सिसवा और घुघली रूट पर चलाने की तैयारी है. इसमें ध्यान देने वाली बात है कि पहले इन दोनों रूट पर रोडवेज बस का आवागमन नहीं होता था. इसके साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्राइवेट वाहनों के सहारे रहना पड़ता था. इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत भी होती थी.
यात्रियों को किराए में भी मिलेगी काफी राहत
इन रूटों पर बसों के संचालन से एक बड़ी आबादी को इसका फायदा मिलेगा. इसके साथ ही निजी वाहनों की तुलना में यात्रियों को किराया भी देना पड़ेगा. बस डिपो की मांग पर जो बस मिले हैं, उनका संचालन ऐसे रूट पर किया जाना है जिसपर रोडवेज बस की सुविधा नहीं है या कम है. ऐसे में उन क्षेत्र के यात्रियों को रोडवेज की सुविधा मिलने से यात्रा में काफी सुविधा हो जायेगी.
Tags: Bus Services, Local18, Maharajganj News, UP news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 19:50 IST