मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के मथुरा (Mathura) में सोमवार की शाम को उस वक्त बीच सड़क पर हाहाकार मच गया, जब रोडवेज की एक बस में आग लग गई और सबके सामने एक शख्स जिंदा जलकर राख हो गया. मथुरा के पुराने बस स्टैंड पर एक बस में आग लग गई, आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में लिया. आग की लपटों के बीच बस में फंसे एक शख्स की जलकर मौत हो गई.
दरअसल, थाना कोतवाली इलाके के पुराने बस स्टैंड में अलीगढ़ बुद्धविहार डिपो की बस अलीगढ़ के लिए रवाना होनी थी, तभी बस में अचानक आग लग गई. बस के चालक-परिचालक समेत उसमें सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, मगर एक यात्री उसी में फंस गया और वह नहीं निकल पाया. उसने बस से निकलने की बहुत कोशिश की, मगर बस में लगे पाइप को तोड़ने में असफल होने पर बस में युवक ही जिंदा जल गया.
बस में लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तबतक देर हो चुकी थी और बस में फंसा युवक जलकर खाक हो गया था. आग की लपटों से घिरे युवक ने जान बचाने का अथक प्रयास किया. बाहर मौजूद लोगों ने भी कोशिश की. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हुई है.
आपके शहर से (मथुरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Uttar Pradesh News
Source link