रन आउट हैट्रिक… दिल्ली ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, मुंबई ने जबड़े से छीनी जीत| Hindi News

admin

रन आउट हैट्रिक... दिल्ली ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, मुंबई ने जबड़े से छीनी जीत| Hindi News



DC vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की जोरदार वापसी देखने को मिली है. लगातार दो मैच हारने के बाद मुंबई की किस्मत चमकी है. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के घर में ही जबड़े से जीत छीन ली. दिल्ली के बल्लेबाजों ने पैर पर कुल्हाड़ी मारी और रन आउट की हैट्रिक से मुकाबले को गंवा दिया. मुंबई ने एक ओवर पहले ही दिल्ली की टीम को समेट दिया और 12 रन से मुकाबले को अपने नाम किया है. 
दिल्ली की पहली हार
दिल्ली की टीम आईपीएल 2025 में अभी तक जीत के रथ पर सवार थी. इस मैच में भी दिल्ली की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई थी, लेकिन आखिर में 64 रन के अंदर टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए, जिसमें से तीन लगातार रन आउट का चमत्कार देखने को मिला. इतना ही नहीं, एक बल्लेबाज स्टंपिंग का भी शिकार हुआ. दिल्ली की तरफ से करुण नायर ने 89 रन की पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती से उनकी मेहनत बेकार चली गई.
दिल्ली ने जीता था टॉस
दिल्ली की टीम ने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई के टॉप ऑर्डर से शानदार बल्लेबाजी की. रेयान रिकेल्टन ने 41, सूर्यकुमार यादव ने 40, तिलक वर्मा ने 59 जबकि नमन धीर ने भी 38 रन की पारी खेली. इन आतिशी पारियों के दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 205 रन लगा दिए. 
ये भी पढे़ं.. VIDEO: बुमराह के साथ पंगा… भिड़ गए करुण नायर, रोहित ने जंग के मैदान में भी ले ली मौज
लगातार तीन रन आउट ने किया खेल खराब
206 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने दमदार शुरुआत की. पहला विकेट भले ही 0 रन पर गिर गया था, लेकिन दूसरा विकेट 119 के स्कोर पर गिरा. करुण नायर ने महज 40 गेंद में 89 रन ठोक दिए थे, इस विकेट के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आखिर में जब टीम को 9 गेंद में 15 रन की दरकार थी तो रन आउट की हैट्रिक देखने को मिली. 18वें ओवर की चौथी गेंद में आशुतोष शर्मा आउट हुए, फिर कुलदीप और मोहित ने भी इसे दोहरा दिया.



Source link