पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. रक्षाबंधन 31 अगस्त को है ऐसे में रक्षाबंधन के लिए बहनों ने अपने भाइयों को राखी भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. डाक विभाग ने भी राखी के लिफाफे को 3 दिन के अंदर पहुंचने की व्यवस्था की है. विदेश भेजी जाने वाली राखी कम समय में पहुंचाने के लिए कस्टम में डाक विभाग संयुक्त प्रयास कर रहा है. इन दिनों मुरादाबाद से सबसे अधिक राखी अमेरिका, कनाडा, जापान जैसे देशों में भेजी जा रही है.मुरादाबाद से औसत प्रतिदिन 10 बहनों द्वारा रखी विदेश भेजी जा रही है. 10 दिन के अंदर विदेश में रखी पहुंचने के लिए दिल्ली में कस्टम में डाक विभाग संयुक्त रूप से प्रयास कर रहा है. देश के कोने से विदेश जाने वाले लिफाफे की कस्टम विभाग द्वारा उसी दिन जांच करने के बाद डाक विभाग हवाई जहाज से राखी संबंधित देश भेज दी जा रही है.डाक विभाग ने जारी किया वाटरप्रूफ लिफाफाबहुत भाई घर के बाहर रहकर नौकरी करते हैं जो राखी पर घर नहीं आ पाएंगे. डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा तैयार कराए हैं. वाटरप्रूफ लिफाफे का मूल्य 10 रुपए निर्धारित किया गया है. डाक विभाग में स्पीड पोस्ट से 3 दिन में राखी पहुंचाने की व्यवस्था की है. लिफाफे के ऊपर राखी लिखने से वह समय से पहुंच जाएगी. प्रदेश से बाहर जाने वाली राखी को दिल्ली या लखनऊ से हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की है. प्रदेश के अंदर जाने वाली राखी को स्पेशल डाक बेग तैयार किए जा रहे हैं.सभी डाकघरों से दी जा रही है सुविधामुरादाबाद के प्रबल डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि विदेश में देश के अंदर दूर क्षेत्र में राखी भेजना शुरू कर दिया है. अभी तक बाहर से राखी आना की संख्या काफी कम है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लिफाफे के ऊपर राखी लिख दें. जिससे भेजने में आसानी होगी. रक्षाबंधन के समय नजदीक आने पर डाक वितरण करने की विशेष व्यवस्था की जाएगी..FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 17:16 IST
Source link