Rajat Patidar Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका दिया है. रजत पाटीदार को भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट कैप सौंपी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
रजत पाटीदार की खुली किस्मतभारतीय टीम में चोटिल केएल राहुल, रविंद्र जडेजा की जगह रजत पाटीदार और कुलदीप यादव खेलेंगे जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. पहला टेस्ट 28 रन से जीतने वाले इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया था.
(@BCCI) February 2, 2024
55 फर्स्ट क्लास मैचों में 4000 रन
बता दें कि रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था. दूसरे टेस्ट मैच से जब केएल राहुल चोट के कारण बाहर हुए तो रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया. रजत पाटीदार ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 4000 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वहीं, 58 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1985 रन बनाए हैं.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.