RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: पंजाब किंग्स ने मंगलवार (9 अप्रैल) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रन से जीत दर्ज की. दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश भी इस मैच में युजवेंद्र चहल के लिए चीयर करती नजर आईं. वह पूरे मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं.
महवश के पोस्ट पर चहल का कमेंट
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर मैच की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें चहल के साथ एक सेल्फी भी शामिल है. उन्होंने लिखा, “हम सब हर हालात में तुम्हारे साथ हैं, हम तुम्हारे साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.” महवश के इस पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया. उनके ग्लैमरस अवतार ने सबका दिल जीत लिया. चहल भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा, ”आप लोग मेरी बैकबोन हैं. मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया.”
आरजे महवश की रिलेशनशिप स्टेटस
आरजे महवश और चहल के कई मौकों पर एक साथ देखे जाने के बाद से उनके डेटिंग की अफवाहें हैं. हालांकि, महवश ने इन अटकलों को तुरंत खारिज कर दिया. इस साल की शुरुआत में एक इंस्टाग्राम स्टोरी में आरजे महवश ने लिखा, “इंटरनेट पर कुछ लेख और अटकलें घूम रही हैं. यह देखना सचमुच मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं. अगर आपको किसी व्यक्ति के साथ देखा जाता है, तो क्या इसका मतलब है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करना, यह कौन सा साल है? और आप सब कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?”
ये भी पढ़ें: 7 चौके, 8 छक्के…39 गेंद पर प्रियांश आर्य ने ठोक दिया शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई खलबली
किससे शादी करेंगी महवश?
आरजे महवश ने बाद में एक बातचीत में कहा कि वह सिंगल हैं. उन्होंने कहा, ”मैं बहुत सिंगल हूं और मुझे आज के समय में शादी का कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आता है. मैं वह व्यक्ति हूं जो तभी डेट करेगा जब उसे शादी करनी होगी. मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती क्योंकि मैं केवल उसी व्यक्ति को डेट करूंगी जिससे मैं शादी करना चाहती हूं. मैं उस तरह की इंसान हूं, जैसे फिल्म धूम में अली, जो बाइक के पीछे अपनी पत्नी और बच्चों को देखता है. शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा है, इसलिए मैंने इस पर रोक लगा दी है.”
ये भी पढ़ें: चेन्नई की लगातार चौथी हार, धोनी-जडेजा फिर नहीं दिला पाए जीत, पंजाब ने मारी बाजी
युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा से तलाक
पिछले महीने मुंबई के बांद्रा में एक पारिवारिक अदालत ने चहल और धनश्री वर्मा द्वारा दायर आपसी सहमति से तलाक की याचिका को स्वीकार कर लिया. उन्होंने 2020 में सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी. चहल के वकील ने आईएएनएस को बताया, ”तलाक मंजूर कर लिया गया है. शादी रद्द कर दी गई है. वे अब पति-पत्नी नहीं हैं. आपसी सहमति से तलाक की याचिका स्वीकार कर ली गई है.”