RR vs CSK: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब हुई. टीम को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा. तीसरा मुकाबला चेन्नई के खिलाफ हुआ जिसमें टीम जीत का खाता खोलने में कामयाब हुई. मैच के हीरो नितीश राणा रहे जो तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे, जो अक्सर 5 या 6 नंबर पर बैटिंग करने उतरते थे. लेकिन सीएसके के खिलाफ राणा की बैटिंग पोजीशन प्रमोट करने का दांव सफल हुआ और उन्होंने आतिशी पारी खेली. जीत के बाद राज खुला कि यह फैसला किसका था?
राणा ने खेली दमदार पारी
नितीश राणा आईपीएल में लंबे समय से बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो रहे थे. लेकिन उन्होंने इस बार तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में पारी खेली. राणा ने महज 36 गेंद में 81 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के देखने को मिले थे. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान की टीम स्कोरबोर्ड पर 182 रन लगाने में कामयाब हो सकी. लेकिन उन्हें 3 नंबर पर बैटिंग करने भेजने का फैसला कप्तान का नहीं था. इसका राज खुद राणा ने मैच के बाद खोला है.
क्या बोले राणा?
राणा ने मैच के बाद कहा, ‘मैं नयी गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था क्योंकि पावरप्ले अहम था. गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन लेने लगती है. इसलिये मैं पावरप्ले में अधिकतम रन बनाना चाहता था. यह फैसला कोचों का था. मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं. यह रणनीतिगत फैसला था क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहा था.’
ये भी पढे़ं… IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में मची उथल पुथल, स्टार्क ने लगाई छलांग, ऑरेंज कैप में किसपर सजा ताज?
क्या इसी नंबर पर बैटिंग करेंगे नितीश?
अब सवाल है कि क्या हर मैच में नितीश राणा इसी नंबर पर बैटिंग करते दिखेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं लंबे समय तक टिकना चाहता था और अच्छी बात यह है कि आज ऐसा कर सका. आपको यह राहुल सर (मुख्य कोच द्रविड़) से पूछना होगा.’