RR vs CSK IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत हासिल की. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम ने शानदार वापसी की. संजू सैमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण रियान पराग ने शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान की कप्तानी की है. वह चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद उत्साहित तो थे, लेकिन इस उत्साह में उनसे एक गलती हो गई.
क्यों विवादों में रियान पराग?
मैच के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि उनकी एक हरकत शर्मनाक है. दरअसल, असम के रहने वाले रियान का गुवाहाटी घरेलू मैदान है. वहां के ग्राउंड्स स्टाफ ने मैच के बाद उनसे मुलाकात की और एक सेल्फी की गुजारिश की. रियान ने सेल्फी तो ले लिया लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने फोन को वापस किया, उस पर काफी विवाद हो गया.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: सुरेश रैना के बिना बदतर हो रहा ये चेन्नई का रिकॉर्ड, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खुल गई पोल
बाल-बाल बच गया फोन
रियान ने सेल्फी क्लिक करने के बाद फोन को ग्राउंड्स स्टाफ की ओर फेंक दिया. उन्होंने पीछे मुड़कर देखा भी नहीं. अच्छा हुआ कि फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. उनकी हरकत को लेकर क्लास लगा ली. लोगों का कहना है कि रियान को अपने बर्ताव में बदलाव लाना चाहिए. यूजर्स ने उन्हें थोड़ा विनम्र होने के लिए कहा.
— Sonu (@heyysonu_) March 31, 2025
Riyan Parag is the same cricketer who said last year that he does not want to watch the T20 world Cup because he is not in the playing squad.
With such an attitude, he can find a way out pretty easily one day. He needs to correct himself quickly.
— (@cricplusplus) March 31, 2025
Arey he has to correct himself.If not then he will have only IPL matches in his portfolio
— Keshava (@keshavamakki) March 31, 2025
It’s not about hating it’s about ethics and some respect towards ground staffs
— Sonu (@heyysonu_) March 31, 2025
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: ‘जूते मारने चाहिए…’, न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर, बाबर आजम की लगाई क्लास
मैच में क्या हुआ?
टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए. नीतीश राणा ने 36 गेंद पर 81 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के आउट होते ही चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जेमी ओवर्टन ने एक छक्का लगाकर टीम को मैच में लाने की कोशिश की, लेकिन वह कोई चमत्कार नहीं कर सके. धोनी ने 11 गेंद पर 16 रन बनाए. इस दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. जेमी ओवर्टन 4 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे.