‘रितिका आपको मेरी वर्क वाइफ..’ राहुल द्रविड़ की विदाई पर रोहित के मन की बात, किया भावुक पोस्ट

admin

'रितिका आपको मेरी वर्क वाइफ..' राहुल द्रविड़ की विदाई पर रोहित के मन की बात, किया भावुक पोस्ट



Rohit Sharma and Rahul Dravid: दुनिया के महान कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब उनके सीने पर ट्रॉफी का भी ठप्पा लग चुका है. कुछ ऐसा ही हाल हेड कोच राहुल द्रविड़ का है, जिनके ऊपर ट्रॉफी का नाम भले ही देर से लगा लेकिन दुरुस्त लगा. इस जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरकार अपने दिल को ठंडक पहुंचाई और यादगार विदाई ली. राहुल द्रविड़ के लिए हमने पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा को भावुक देखा है. अब एक बार फिर रोहित से नहीं रहा गया और द्रविड़ के लिए एक इमोशनल पोस्ट कर दिया है. 
रोहित शर्मा ने क्या लिखा? 
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ ट्रॉफी पकड़े हुए राहुल द्रविड़ का फोटो शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं इस पर अपनी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा. इसलिए यहां मेरी एक कोशिश है. बचपन से ही मैं अरबों अन्य लोगों की तरह ही आपका सम्मान करता रहा हूं, लेकिन मैं आपके साथ इतने करीब से काम करने के लिए भाग्यशाली था. आप इस खेल के एक पूर्ण दिग्गज हैं, लेकिन आपने अपनी सभी प्रशंसाएं और उपलब्धियां दरवाजे पर छोड़ दीं और कोच के रूप में हमारे पास आए. एक ऐसे स्तर पर आए जहां हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई.’
यह आपके लिए गिफ्ट है- रोहित शर्मा
रोहित ने आगे लिखा, ‘यह आपका उपहार है, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के लिए आपका प्यार. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूंगा. मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं आपको ऐसा कहने के लिए भाग्यशाली हूं. यह एकमात्र चीज थी जिसकी आपके पास कमी थी और मैं बहुत खुश हूं कि हम इसे एक साथ हासिल कर पाए. राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र अपना कोच और अपना दोस्त कहना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात है.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन हुए थे भावुक
राहुल द्रविड़ की कार्यकाल की खबरें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही तेज हो गई थी. मेगा इवेंट के बीच हिटमैन द्रविड़ की विदाई पर भावुक नजर आए थे. उनके लिए बोलना काफी मुश्किल हो रहा था. रोहित शर्मा ने उस दौरान कहा था कि वह उनके पहले कप्तान थे और द्रविड़ से उन्होंने काफी कुछ सीखा. उन्हें जाते हुए देखना मेरे लिए आसान नहीं होगा.
 



Source link