RITES Bharti: ITI और ग्रेजुएट की रखते हैं डिग्री, तो बिना परीक्षा पाएं नौकरी, अच्छी मिलेगी मंथली सैलरी

admin

RITES Bharti: ITI और ग्रेजुएट की रखते हैं डिग्री, तो बिना परीक्षा पाएं नौकरी, अच्छी मिलेगी मंथली सैलरी



RITES Recruitment 2023 Notification: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक सुनहरा अवसर है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने अपरेंटिसशिप के पदों पर बहाली के लिए भर्तियां निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. जो भी RITES के इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक हैं, तो वे आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार जिनके पास डिग्री (इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग), डिप्लोमा और ITI पास हैं, तो वे अपरेंटिसशिप के 257 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार 20 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. RITES में आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

भरे जाने वाले हैं ये पदRITES में अपरेंटिस के पदों पर कुल 257 पद भरे जाएंगे. इसके बारे में ट्रेडवार रिक्तियों को नीचे देख सकते हैं.ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप (इंजीनियरिंग)- 117 पदग्रेजुएट अपरेंटिसशिप (गैर इंजीनियरिंग)- 43 पदडिप्लोमा अपरेंटिसशिप- 28 पदट्रेड अपरेंटिसशिप (आईटीआई पास)- 69 पदकुल- 257 पद

फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यताग्रेजुएट अपरेंटिसशिप (इंजीनियरिंग)- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री (चार साल का पूर्णकालिक) होनी चाहिए.ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप (गैर इंजीनियरिंग)- जिन उम्मीदवारों के पास तीन वर्षीय बीए/बीकॉम/बीबीए की डिग्री है, वे आवेदन करने के योग्य हैं.डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप- इंजीनियरिंग डिप्लोमा (तीन वर्षीय पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा) रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.ट्रेड अप्रेंटिसशिप (आईटीआई पास)- किसी भी मान्यता संस्थान से आईटीआई पासआउट (पूर्णकालिक) होना चाहिए.

फॉर्म भरने के लिए आयुसीमाइन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा अलग-अलग पदों की शैक्षणिक योग्यता अलग हो सकती है.

इतनी मिलेगी स्टाइपेंडजिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें ट्रेड के आधार पर स्टाइपेंड दिया जाता है.ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप (इंजीनियरिंग) और ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप (गैर इंजीनियरिंग)-  इन पदों पर प्रतिमाह 14000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.डिप्लोमा अपरेंटिसशिप- इसके लिए 12000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.ट्रेड अप्रेंटिसशिप (ITI पास)- उम्मीदवारों को इन पदों पर चयन होने पर 10000 रुपये मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा.देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकRITES Recruitment 2023 नोटिफिकेशनRITES Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

ये होगी चयन प्रक्रियाजो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन पूरी तरह से RITES के जरिए तैयारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी.
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian Railway recruitment, Indian Railways, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 15:58 IST



Source link