रिपोर्ट : सौरभ वर्मा
रायबरेली. रायबरेली की सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा का मानवीय रूप सामने आया है. सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर से काम खत्म करके जैसे ही आवास पर पहुंचीं उन्हें सूचना मिली कि एक महिला साइकिल रिक्शे से जिला अस्पताल अपने घायल पति का इलाज कराने पहुंची है. सिटी मजिस्ट्रेट फौरन ज़िला अस्पताल पहुंचीं और न केवल उसके समुचित इलाज का प्रबंध किया, बल्कि ठंड से बचने के लिए उसे कंबल भी भेंट किया.
फिलहाल घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी पत्नी और मासूम को वहीं रुकने की व्यवस्था ज़िला मजिस्ट्रेट ने करा दी है. आपको बता दें की मठिया के रहनेवाले रामदुलारे का कुछ दिन पहले एक्सिडेंट हुआ था. एक्सिडेंट में रामदुलारे के पैर में गंभीर चोट आई थी.
रिश्तेदारों ने घर से निकाला
घायल रामदुलारे की पत्नी सुनीता ने बताया कि जबसे हमारे पति का एक्सिडेंट हुआ, उनकी कमाई बंद हो गई. कमाई बन्द होने की वजह से घरवालों ने भगा दिया. वे बेघर हो गए. ऐसे में पति-पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ कहीं भी निजी साइकिल रिक्शे पर रात बिता लेते थे. पैर में चोट लगने के बाद रामदुलारे छह दिन अस्पताल में भर्ती रहा और उसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई. छुट्टी देने के बाद पूरा परिवार रिक्शे पर ही रह रहा था. आज घायल पैर में तकलीफ बढ़ी तो उसकी पत्नी सुनीता पति रामदुलारे को साइकिल रिक्शा पर ही लेकर जिला अस्पताल पहुंची. तो किसी ने सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा को जानकारी दी.
रैन बसेरे में व्यवस्था
सीटी मजिस्ट्रेट रायबरेली पल्लवी मिश्रा ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जिला अस्पताल में एक महिला अपने घायल पति का इलाज कराने आई है. मैंने वहां पहुंचकर देखा तो उसकी पत्नी ने बताया कि मेरे पति एक्सिडेंट में घायल हो गए थे, जिनका इलाज कराने आए हैं. साथ ही उसने यह भी बताया की उसके घरवालों ने उसके परिवार को घर से निकाल दिया है. इस पर उसके रहने के लिए रैन बसेरे में व्यवस्था कराई गई और इलाज के लिए अस्पताल को निर्देश दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Help, Rae Bareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 17:56 IST
Source link