ऋषभ पंत या केएल राहुल… Playing XI में किसकी बनेगी जगह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

admin

ऋषभ पंत या केएल राहुल… Playing XI में किसकी बनेगी जगह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत



India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के VCA स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए वनडे टीम में दो विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना सबसे बड़ी सिरदर्दी होने वाली है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे से पहले साफ किया कि वनडे टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना सिरदर्दी होगी, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि पंत के अपनी भूमिका बरकरार रखने की संभावना है.
टीम इंडिया के सामने धर्मसंकट
केएल राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा ने कहा, ‘केएल राहुल पिछले कई वर्षों से वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर आप पिछले 10-15 वनडे देखें तो उन्होंने वही किया है जिसकी टीम को उनसे अपेक्षा थी. ऋषभ पंच भी मौजूद हैं. हमारे पास उनमें से किसी एक को खिलाने का विकल्प है. दोनों ही अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.’
ऋषभ पंत या केएल राहुल में किसे मिलेगा मौका?
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह अच्छी सिरदर्दी होगी कि राहुल या ऋषभ में से किसको खिलाएं, लेकिन अतीत के प्रदर्शन को देखते हुए, निरंतरता बनाए रखना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’ भारत ने वरूण चक्रवर्ती को वनडे टीम में शामिल किया है और रोहित ने कहा कि अगर मौका मिला तो फॉर्म में चल रहे इस रहस्यमयी स्पिनर को खिलाया जा सकता है. रोहित शर्मा ने कहा, ‘वरूण ने निश्चित रूप से कुछ अलग करके दिखाया है. मैं समझता हूं कि यह टी20 प्रारूप में किया गया है लेकिन उसमें कुछ अलग है. इसलिए हम बस एक विकल्प चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम उसके साथ क्या कर सकते हैं.’
रोहित ने किया शमी का सपोर्ट
रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर सीरीज में हमें उसे खिलाने का मौका मिलता है तो हम देखेंगे कि वह क्या करने में सक्षम है. अभी हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हम उसे (चैंपियंस ट्रॉफी में) ले जाएंगे या नहीं.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘लेकिन निश्चित रूप से अगर चीजें हमारे लिए अच्छी रहीं और वह वही करता है जो जरूरी है तो वह दावेदारी में होगा.’ रोहित ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया जिन्हें चोट से वापसी के बाद घरेलू मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया.
डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेला
रोहित ने कहा, ‘उन्होंने एक या डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेला है. खिलाड़ी को लेकर इतनी जल्दी फैसला मत करो. वह पिछले 10-12 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और अकेले दम पर हमें मैच जिताते आए हैं.’ रोहित ने कहा कि टीम स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे आने वाले दिनों में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता का फैसला होगा. इसके अलावा रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे समय में उनके करियर के बारे में बात करना अप्रासंगिक है जब उनका ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है.



Source link