ऋषभ पंत ने दुनिया को दिखाया रौद्र रूप, मुंबई टेस्ट में बना दिया ये महारिकॉर्ड| Hindi News

admin

ऋषभ पंत ने दुनिया को दिखाया रौद्र रूप, मुंबई टेस्ट में बना दिया ये महारिकॉर्ड| Hindi News



भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर ऋषभ पंत ने एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट को अपना खूंखार रूप दिखाया है. ऋषभ पंत ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचित कर दिया. 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर नाजुक हालात में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने.
ऋषभ पंत ने दुनिया को दिखाया रौद्र रूप
ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने इस दौरान 101.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोके. न्यूजीलैंड की पहली पारी को 235 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त मिली. टीम इंडिया की इस वापसी का श्रेय ऋषभ पंत और शुभमन गिल को जाता है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 96 रन जोड़े और भारत को मुश्किल से निकाला.
 (@JioCinema) November 2, 2024

ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट में बना दिया ये महारिकॉर्ड
शुभमन गिल और ऋषभ पंत अगर फ्लॉप रहते तो टीम इंडिया की पारी 150 रन पर भी सिमट सकती थी. मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत के रनों की आतिशबाजी अपने चरम पर थी. ऋषभ पंत ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ऋषभ पंत ने इसी के साथ ही एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने ही हमवतन यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. यशस्वी जायसवाल का यह अर्धशतक इसी सीरीज के दौरान पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान लगा था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय
1. ऋषभ पंत – 36 गेंद में अर्धशतक – मुंबई (साल 2024)
2. यशस्वी जायसवाल – 41 गेंद में अर्धशतक – पुणे (साल 2024)
3. हरभजन सिंह – 42 गेंद में अर्धशतक – हैदराबाद (साल 2010)
4. सरफराज खान – 42 गेंद में अर्धशतक – बेंगलुरु (साल 2024)



Source link