नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिाय में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं. पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में भी चुना गया है, लेकिन इस धाकड़ खिलाड़ी की वजह से एक दिग्गज प्लेयर टीम इंडिया में आने को तरस रहा है. पंत की वजह से इस खिलाड़ी के करियर पर संकट के बादल छाए हुए हैं.
इस खिलाड़ी को खतरा
ऋषभ पंत अभी टीम इंडिया के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. जब पंत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो टीम के दिग्गज बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है, जबकि साहा कि विकेटकीपिंग स्किल पंत से कही बेहतर है. वह कैप बहुत ही शानदार तरीके से लपकते हैं. अब पंत के टीम इंडिया में जगह बनाने के कारण साहा की जगह खतरे में पड़ी हुई दिखाई दे रही है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे साहा
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने टीम इंडिया के लिए 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अपने खराब प्रदर्शन की वजह से वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की न कर सके. साहा जब टीम इंडिया के लिए कोई मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाए, तो उनकी जगह पंत को मौका दिया गया. पंत ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में भारत को कई मैच जिताए हैं. पंत को न्यूजीलैंड सीरीज में आराम दिया गया था. इस मौके का फायदा साहा उठा नहीं सके और कोई कमाल की पारी नहीं खेल पाए. साहा ने भारत के लिए 38 टेस्ट में 1251 रन बनाए हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से साहा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिससे उनके करियर पर तलवार लटक गई है.
पंत तीनों ही फॉर्मेट में हिट
ऋषभ पंत बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी हैं. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. पंत डेथ ओवर्स में बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन में गेंदों को हिट करने की गजब क्षमता है. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में ढाया कहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले को टीम इंडिया के ओपनर्स ने एक दम सही साबित किया है. स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने धमाकेदार पारियां खेली. राहुल ने आतिशी शतक जड़कर बल्लेबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. वह 122 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मयंक ने 60 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 272 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.