Rishabh Pant will not be brought to Delhi DDCA gave this update on health | Rishabh Pant: दिल्ली नहीं लाए जाएंगे पंत, DDCA ने विकेटकीपर बल्लेबाज की हेल्थ पर दिया ये अपडेट

admin

Share



भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में कार दुर्घटना में घायल हो गए. कार डिवाइडर से टकरा गई, इसके कुछ देर बाद ही कार में आग गई. बस ड्राइवर की मदद से उन्हें देहरादून अस्पताल ले जाया गया. अब DDCA की तरफ से बयान आया है कि ऋषभ पंत को दिल्ली लाने की जरूरत नहीं है. 
DDCA ने दिया ये बयान 
DDCA की ओर से बयान में कहा गया है कि ऋषभ पंत के माथे के छोटे हिस्से की हुई प्लास्टिक सर्जरी हुई है. पंत के माथे पर 2 कट थे. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. देहरादून में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पंत को एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें दिल्ली लाने की जरूरत है. 
 #RishabhPant #DDCA @Chandans_live pic.twitter.com/dfRU1VZMwX
— Zee News (@ZeeNews) December 31, 2022
कार हुई थी बेकाबू 
ऋषभ पंत की कार रुड़की के रास्ते में बेकाबू हो गई थी. माना जा रहा है कि ऐसा ऋषभ को नींद आने की वजह से हुआ. झपकी आने के बाद वो कार पर नियंत्रण खो बैठे. जब पंत दिल्ली से रुड़की मां से मिलने जा रहे थे. तब ये हादसा हुआ था. उस समय पंत की मर्सिडीज की रफ्तार काफी तेज थी. 
गनीमत ये रही कि आग लगने से पहले वो अपनी गाड़ी से बाहर निकल गए. इसके लिए ऋषभ पंत ने अपनी गाड़ी का विंड स्क्रीन तोड़ा और वह गाड़ी से बाहर निकल आए. हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. 
भारत को जिताए कई मैच 
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं. 30 वनडे मैचों में 835 रन और  66 टी20 मैचों में 987 रन जड़े हैं. वह ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को सीरीज जिताई थी. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 




Source link