नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला लंबे समय से खामोश है. पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में भी ऋषभ पंत फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछली 9 टेस्ट पारियों में ऋषभ पंत ने 4, 41, 25, 37, 22, 2, 1, 9, 50 के स्कोर बनाए हैं. ऋषभ पंत के कारण टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप पर असर पड़ रहा है. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की जगह 2 विकेटकीपर ले सकते हैं.
1. केएल राहुल
केएल राहुल इंग्लैंड में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें टेस्ट विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबर्दस्त फायदा होगा. राहुल अगर टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. केएल राहुल वनडे मैचों में भी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग में कमाल कर चुके हैं. केएल राहुल अगर टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर जम गए तो ऋषभ पंत की छुट्टी तय है.
2. केएस भरत
ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर आंध्र प्रदेश के युवा खिलाड़ी केएस भरत मौजूद हैं. घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने आंध्र प्रदेश की ओर से तिहरा शतक भी लगाया है. केएस भरत की बल्लेबाजी टेक्निक ऋषभ पंत के कहीं बेहतर है. 27 वर्षीय केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1998 को विशाखापट्टनम में हुआ. केएस भरत आईपीएल में आरसीबी की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. केएस भरत इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी रह चुके हैं. केएस भरत ने 78 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 37 की औसत से 4283 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक भी जमाए हैं.