Rishabh Pant spoke his heart out on his return to Test cricket after 632 days revealed his first love | 632 दिन बाद टेस्ट में वापसी पर पंत ने कही दिल की बात, अपने ‘पहले प्यार’ का किया खुलासा

admin

Rishabh Pant spoke his heart out on his return to Test cricket after 632 days revealed his first love | 632 दिन बाद टेस्ट में वापसी पर पंत ने कही दिल की बात, अपने 'पहले प्यार' का किया खुलासा



Rishabh Pant India vs Bangladesh Test: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 39 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया. पंत ने 109 रन की पारी खेली. वह 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटे और उन्होंने इसे यादगार बनाया. पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. उसके बाद उन्होंने इस साल आईपीएल से क्रिकेट में वापसी की. अब टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिला.
पंत ने की धोनी की बराबरी
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर पंत ने कहा है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सहज महसूस होता है. उन्होने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. पंत ने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी कर ली. पंत और शुभमन गिल की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे बांग्लादेश 234 रन पर समेट दिया गया. भारत 280 रन से मैच को जीत लिया. पंत ने टेस्ट क्रिकेट को अपना पहला प्यार बताया.
ये भी पढ़ें: 280 रन से जीते…चेन्नई में चमके भारत के सितारे, ये हैं बांग्लादेश पर प्रचंड जीत के 5 हीरो
यह भावनात्मक था: पंत
मैच के बाद पंत ने कहा, ”यह शतक मेरे लिए खास है क्योंकि मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है. चोट के बाद मैं तीनों प्रारूप खेलना चाहता था और यह मेरा पहला टेस्ट था. उम्मीद है कि आने वाले दिन और बेहतर होंगे. यह भावनात्मक था. मैं हर मैच में रन बनाना चाहता था जो नहीं हुआ. लेकिन मैं टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था क्योंकि इस प्रारूप में मैं सबसे ज्यादा सहज महसूस करता हूं. मुझे मैदान पर रहने पर किसी अन्य चीज से ज्यादा खुशी होती है.”
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को नुकसान
बाहरी बातों पर नहीं देते ध्यान
पंत ने गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि बाहर के लोगों ने क्या कहा लेकिन मैं परिस्थितियों से अपने मुताबिक निपटना चाहता था. जब आप 30 रन के आसपास तीन विकेट गंवा देते हैं तो साझेदारी करना अहम होता है. मैंने और गिल ने यही काम किया.”
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: 2 ‘बुजुर्ग’ प्लेयर ने बांग्लादेश के खिलाफ पलट दी बाजी, ये है भारत की जीत के 4 टर्निंग पॉइंट
मैच में क्या हुआ?
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने 113 और रवींद्र जडेजा ने 86 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया को 227 रन लीड हासिल हुई. भारत ने दूसरी पारी में 284/4 का स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया. शुभमन गिल ने नाबाद 119 और ऋषभ पंत ने 109 रन बनाए. मेहमान टीम दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई. भारत ने 280 रन से मैच को जीत लिया. अश्विन ने 6 और जडेजा ने 3 विकेट लिए.



Source link