Rishabh Pant Scolded Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की लखनऊ को उसके ही घर में शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया. वहीं, लखनऊ 9 मैचों में चौथी हार के साथ 5वें पायदान पर है. अपनी फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में खड़े पंत LIVE मैच में कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने ही एक गेंदबाज पर आक्रोश में आकर थप्पड़ दिखा दिया. उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई.
LIVE मैच में पंत का ‘थप्पड़ कांड’
दरअसल, मैच की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने स्पिनर दिग्वेश राठी को थप्पड़ दिखाया, जब एक DRS लेने का फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया. यह घटना पारी के 7वें ओवर में हुई. ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश राठी ने केएल राहुल को ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो टर्न लेती हुई उनके फ्रंट पैड पर जा लगी. विकेट के पीछे खड़े पंत और गेंदबाज ने LBW की जोरदार अपील की. हालांकि, अंपायर ने नॉटआउट दे दिया.
कैमरे में कैद हुई हरकत
पहली नजर में देखने पर लगा कि गेंद बाहर लग रही थी. इसलिए पंत ने DRS लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन दिग्वेश राठी ने लंबी बातचीत के बाद ऋषभ पंत को DRS लेने के लिए मना लिया और कप्तान ने 3 सेकंड शेष रहते रिव्यू ले लिया. रिव्यू में पता चला कि अंपायर का नॉटआउट का फैसला सही है. जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर आउट न होने का फैसला दिखाया गया, ऋषभ पंत गुस्से से भड़क उठे और दिग्वेश राठी को थप्पड़ दिखा दिया. उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई.
— (@45kennyat7PM) April 22, 2025
— (@Kavyadiwan2) April 22, 2025
नहीं चल रहा पंत का बल्ला
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत अब तक सीजन में रनों के लिए जूझ रहे हैं. 27 करोड़ी पंत एक बार फिर अपना खाता नहीं खोल पाए, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकेश कुमार ने उन्हें चलता किया. इस मैच में एक फैसले ने सबको चौंकाया. पंत 4, 5 या 6 नंबर पर नहीं, बल्कि नंबर 7 पर बैटिंग के लिए उतरे, जब पारी की आखिरी दो गेंदें बची थीं. अब्दुल समद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी को बैटिंग के लिए उनसे ऊपर भेजा गया. पूरे सीजन में अब तक पंत के बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी आई है. 9 मैचों में वह सिर्फ 106 रन ही बना पाए हैं.