Rishabh Pant shares his video walking without the help of stick Team India Rishabh Pant health update | Team India: ऋषभ पंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पोस्ट किया ऐसा वीडियो कि गदगद हो जाओगे!

admin

Share



Rishabh Pant Video: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वह कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. पंत के लिंगमांट की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वह अब बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) पहुंच गए हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रिहैब की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है इस बीच उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पंत ने शेयर किया ये वीडियो 
ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शुरुआत में बैसाखी के सहारे हैं. इसके बाद वह बैसाखी को बगल में खड़े शख्स को फेंककर देते हैं और फिर बिना सपोर्ट के अपने पैरों पर खड़े होकर चलकर दिखाते हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो से यह भी पता चल रहा है कि वह काफी जल्दी फिट हो रहे हैं. 
 
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 5, 2023
मैदान पर भी दिखे थे पंत
बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल 2023 के गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए एक मैच के दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आए थे. उनके आने से पहले ही दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (Delhi & District Cricket Association) ने इस बात की पुष्टी पहले ही कर दी थी कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. कार हादसे के बाद ये पहला मौका था जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर दिखाई दिए थे. 
रिकवरी पर कही थी ये बात 
आईपीएल 2023 में खराब दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम को ऋषभ पंत की कमी बुरी तरह खल रही है. हाल ही में पंत एक मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर कहा था कि मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आया था और दिल्ली कैपिटल्स टीम भी यहां थी, तो मैं टीम से मिला. बता दें कि पंत ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली के मैच से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने आगे कहा कि मैंने देखा कि टीम कैसे अभ्यास कर रही है. मुझे इसकी कमी खल रही है लेकिन मेरा दिलोदिमाग टीम के साथ है. 
जरूर पढ़ें



Source link